बरेली। संत श्री आसारामजी आश्रम ट्रस्ट के बैनर तले सिविल लाइन स्थित सस्ता साड़ी परिधान पर निःशुल्क शर्बत वितरण किया गया। तपती गर्मी में लोगों को पलाश, गुलाब, आवँला का शर्बत पिलाकर राहत दिलायी गयी।
संत आसाराम आश्रम के संचालक भानु प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आश्रम द्वारा हर शनिवार व मंगलवार को प्लाश, गुलाब, आवँला शर्बत का निःशुल्क वितरण किया जाता है। यह वितरण पूरे मई और जून माह चलेगा। इसके अलावा ट्रस्ट निरन्तर भण्डारे, गरीबों और गौसेवा में संलग्न रहता है।
इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, अशोक कुमार सक्सेना, संजीव कुमार जौहरी, अखलेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, बीएमपी अग्रवाल, विनय अग्रवाल, भरत सिंह सोलकी, संजय गर्ग, मनोज अग्रवाल, जगदीश कुमार व महिला उत्थान मंडल से अंजू ओझा, विभा गुप्ता, राधा गुप्ता, पायल आहूजा, निर्मला वर्मा आदि उपस्थित रहे।