Bareilly News

कोरोना का कहर : बरेली में 120 संक्रमित मिलने से हडकंप, लॉकडाउन या नाईट कर्फ्यू को लेकर कयासबाजी

बरेली। कोरोना संक्रमण की रफ़्तार ने करीब नौ माह बाद फिर एक दिन में सौ का आंकड़ा पार कर लिया। बुधवार को आरटीपीसीआर, ट्रूनेट और एंटीजन की करीब साढ़े तीन हजार से ज्यादा जांच रिपोर्ट में 120 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें तीन सौ बेड फ्लू कॉर्नर के सीनियर लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से खलबली मच गई। लेकिन, स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आने से महकमे ने रहत महसूस है।

बता दें कि पिछले साल जुलाई में प्रतिदिन सौ संक्रमित मिलने से शासन स्तर तक खलबली मच गई थी। अगस्त से संक्रमण काबू में आना शुरू हो गया था। हालत यह रही कि जनवरी 2021 और फ रवरी में संक्रमितों का आंकड़ा शून्य तक पहुंच रहा था, लेकिन मार्च में तादाद बढ़नी शुरू हुई। पिछले हफ्ते भर से संक्रमितों का आंकड़ा 50 से 75 के बीच तक सीमित रहा लेकिन बुधवार को कोरोना के  सौ से ज्यादा संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। सर्विलांस टीम ने देर रात तक संक्रमितों से बातकर उनके संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाती रही। उधर, सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग ने बढ़ रही तादाद काबू करने के लिए लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। साथ ही, संक्रमितों को उनके लक्षण के अनुसार कोविड अस्पताल में भर्ती कराने या होम आइसोलेशन पर कड़ाई से नियमों का पालन करने को कहा है।

चर्चा शुरू, लॉक डाउन या लगेगा नाइट कर्फ्यू
बुधवार की रात करीब 11 बजे तक 120 कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने से शहरवासियों की नींद उड़ गई। देर रात तक मेसेज करके लोग एक दूसरे से लॉकडाउन लगने या नाइट कर्फ्यू लगने की आशंका जताते रहे। उधर, डॉ. अतुल अग्रवाल समेत अन्य चिकित्सकों ने भी करीब 15 दिनों का लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया है। उनके मुताबिक 120 संक्रमितों के संपर्क  में आने वालों की तादाद भी ज्यादा होगी। ऐसे में बड़ी तादाद में संक्रमित मिलने की आशंका है। चिकित्सकों ने प्रशासन को तत्काल लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया है अन्यथा स्थितियां विकट हो सकती है।

कोविड चिकित्सालय में नहीं बनेगा ओपीडी पर्चा
संक्रमण बढ़ने के बाद फ्लू कॉर्नर पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। उधर, स्टाफ कम होने से आए दिन हंगामे की स्थिति बन रही है। इसे देखते हुए सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग ने स्टाफ को पूरी तरह सैंपलिंग समेत अन्य जरूरी कार्यों के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि ओपीडी का पर्चा अब अस्पताल में नहीं बनेगा। अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो वह जिला अस्पताल में पर्चा बनवाए।

संक्रमण की रोकथाम के लिए परिसर सैनिटाइज
जिला महिला अस्पताल की एक चिकित्सक के संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को जिला और महिला अस्पताल परिसर सैनिटाइज कराया गया। नगर निगम की टीम ने इमरजेंसी, पैथोलॉजी, ओपीडी, कार्यालय आदि सैनिटाइज किया। सीएमएस डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि परिसर को नियमित सैनिटाइज कराया जा रहा है। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल के पालन का सुझाव दिया जा रहा है।

vandna

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

2 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

16 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

16 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

18 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

18 hours ago