Bareillylive : जनपद शाहजहांपुर के लोकप्रिय कवि साहित्य कार और पर्यावरण प्रेमी डॉ. प्रदीप वैरागी ने बेटे अभिनव कृष्ण गणपति के जन्मदिन पर पौराणिक मान्यताओं के अनुसार स्वर्ग से आया पारिजात का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण जीवन के लिए अति आवश्यक है। यदि पर्यावरण का संतुलन बिगड़ा तो मानव जीवन दूभर हो जाएगा। इसलिए अपने पूर्वजों और बच्चों के नाम पौधरोपण कर उनका संरक्षण करें जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण अभियान को गति प्रदान करने वाले मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह शंभू सिंह, विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता और कवि आर.एल.श्रीवास, मनोज शर्मा, अमिय कृष्ण, अमित शर्मा, अवधेश कुमार, राहुल विश्वकर्मा, ज्ञान देवी गायत्री शर्मा, राकेश पुजारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!