BareillyLive : गणतन्त्र दिवस एवं बसन्तोत्सव के अवसर पर पाटी पूजन सरस्वती जन्मोत्सव सरस्वती शिशु मन्दिर नैनीताल मार्ग बरेली में धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 7.30 बजे ‘सुन्दर काण्ड पाठ’ के साथ हुआ। सुन्दर काण्ड के समापन के उपरान्त श्री राजकुमार अग्रवाल (सदस्य विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं बाल कल्याण समिति- बरेली) ने ध्वजा रोहण किया तत्पश्चात् पुरोहित श्री रवीन्द्र- कुमार पाण्डेय ने यज्ञकार्य सम्पन्न किया। यज्ञ कार्य के यज- मान श्री सुनील कुमार सिंह प्रधानाचार्य रहे। यज्ञकार्य के- उपरान्त अरुण कक्षा के भैया-बहिनों का पाटीपूजन कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया। समस्त कार्यक्रम में रामकिशोर जी श्रीवास्तव प्रदेश निरीक्षक, शिशु शिक्षा समिति ब्रज- प्रदेश) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में आशुतोष जी, पूर्व प्रधानाचार्य श्री कान्ति गिरि गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भैया-बहिनों तथा अभिभावक बन्धुओं ने बहुत बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम बहुत ही भव्य- दिव्य रूप से सम्पन्न हुआ। समस्त आचार्य एवं विद्यालय परिवार ने यज्ञकार्य में सहभाग कर माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्रीराम- किशोर जी ने किया तथा अन्य सभी आचार्य / आचार्याओं ने सभी व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

error: Content is protected !!