बरेली लाइव। ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी, माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी, महिला कल्याण समिति तथा सृजन जनकल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय सरंक्षक सी एल शर्मा के संरक्षण में संस्था के मुख्यालय जीवन ज्योति कैंपस, सिविल लाइंस, बरेली के सभागार में किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि पर्यावरण एवं वन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. अरुण कुमार, संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना, राष्ट्रीय सरंक्षक सी एल शर्मा, डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, मोहम्मद नवी, विशिष्ट अतिथि डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. मनोज गुप्ता, राजेंद्र गुलाटी, गुलशन आनंद, डॉ. मनीष टंडन के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अथितियों ने मां गँगा एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के उपरांत श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ- देश बचाओ तथा रक्तदान महादान क्यो और कैसे विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन एवं संकल्प भी दिलाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि इस संस्था ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है जिसका श्रेय सही मायने में संस्थापक रजनीश सक्सेना एवं संस्था परिवार के अन्य सदस्यों को जाता हैं जिन्होंने देश व विदेश के लोगों को संस्था के माध्यम से एक सूत्र में बांध रखा है। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. रजनीश सक्सेना ने सभी को श्री गंगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान की क्यों और कैसे विषय पर रूबरू कराते हुए संकल्प दिलाया और सभी से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पदचिन्हों पर चलने की अपील की। संचालन दीक्षा ने किया। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष अमर सिंह परमार, शशि कांत गौतम, डॉ. सरताज हुसैन, सचिन श्याम भारतीय, रचना सक्सेना, कनिष्क शर्मा, कार्तिक शर्मा, वी के मेहरोत्रा, सुनयना स्पेन्सर, धीरज कुमार, अरविंद कुमार, अभिषेक सक्सेना, अभिषेक शर्मा आदि ने माल्यापर्ण कर तिरंगा पटका एवं कैप पहनाकर किया। संस्था परिवार की ओर से मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार, विशिष्ठ अतिथि डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. योगेश शर्मा को शॉल ओढ़ाकर कर व तिरंगा पटका एवं कैप पहनाकर, माँ गँगा का स्मृति चिन्ह देकर गँगा रक्षा शिरोमणि उपाधि से सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में जहां वरिष्ठ वक्ताओं ने तजुर्बे को तवज्जो दी वहीं युवाओं ने जोश और खरोश के साथ अपनी बात वेबाकी से रखी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुनयना स्पेन्सर के नेतृत्व में युवा प्रतिभागियों ने भारतीय कला व संस्कृति के साथ सामाजिक सरकारों पर अपनी सामूहिक एवं एकल प्रस्तुतियों से समां बाँधा, साथ ही कोविड पर नाटक के माध्यम से आमजन से संयम बरतने की अपील की।
कार्यक्रम में एशियन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की शिखा जायसवाल, भावना शर्मा, अंजना त्रिपाठी, अंशिका रॉबर्ट, अंकिता हरमन, एंजिल निधि पाल, हिमानी रावल, दीक्षा, प्रियांशी, शिवानी, वंदना रानी, ऊषा, शीतल, गंगा आदि ने प्रतिभाग किया। रंगकर्मी अरविंद कुमार ने माँ गँगा पर नुक्कड़ नाटक की अविस्मरणीय प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को अंतर्मन से झिंझोड दिया साथ ही माँ गँगा की अविरलता एवं आस्था से खिलवाड़ न करने की अपील की। प्रख्यात संगीतकार राजेंद्र गुलाटी ने देशभक्ति के गीतों से समां बाँधा। सहयोग वीरपाल एवं अभिषेक शर्मा का रहा। अन्त में आभार संस्था के राष्ट्रीय सरंक्षक सी एल शर्मा ने व्यक्त किया। आयोजन में रोहिलखण्ड मेडिकल वेलफेयर ट्रस्ट परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम के बाद डॉ. रजनीश सक्सेना ने स्वयं 61 वीं बार एवं धीरज कुमार ने 15 वीं बार रक्तदान कर स्वतंत्रता दिवस को सार्थक किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…