New Delhi. मारुति सुजुकी CNG सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी कंपनी है। मारुति के पास आधा दर्जन से ज्यादा CNG मॉडल हैं। इसमें सेलेरियो, वैगनआर, ऑल्टो 800, डिजायर, स्विफ्ट, अर्टिगा, ईको शामिल हैं। आने वाले दिनों में कंपनी दूसरे मॉडल का CNG वैरिएंट लॉन्च कर सकती है। मारुति के करीब 1.2 लाख CNG मॉडल वेटिंग पर हैं। मारुति की CNG कार का माइलेज 35km से भी ज्यादा है। ऐसे में आप भी मारुति की CNG कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको इसके टॉप-5 माइलेज मॉडल के बारे में बता रहे हैं।
नई सेलेरियो में नया K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा है। कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है। इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। सीट और अपहोल्स्ट्री मेटेरियल बेसिक है। इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट के साथ कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
पिछले कई महीनों से वैगनआर मारुति की मोस्ट सेलिंग कार है। मारुति की वैगनआर हैचबैक 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। वैगनआर की कीमत 5.45 लाख से 7.20 लाख रुपए (सभी, एक्स-शोरूम) के बीच हैं। यह CNG (1.0L) में 34.05km और Petrol AGS (1.0L) में 25.19kmpl का माइलेज देती है। इसमें पहले की तुलना में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई वैगनआर में हिल होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड), डुअल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्योरिटी अलार्म, फ्रंट फॉग लैंप, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक सहित 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स होंगे।
इस बजट कार में BS6 नॉर्म्स से लैस 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसको CNG मोड पर चलाने में यह इंजन 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क देता है। मारुति ऑल्टो 800 की फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के कनेक्ट हो सकता है। इसमें कीलैस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो भी है। इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान 31.12 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसके CNG वैरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है तथा यह एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है। इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, व ISOFIX चाइल्ड सीट माऊंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। स्विफ्ट के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर मिलते हैं।
मारुति स्विफ्ट S-CNG को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके Vxi वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपए और Zxi वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.45 लाख रुपए है। मारुति स्विफ्ट S-CNG में 1.2L K-series Dual Jet, Dual VVT इंजन दिया है, जो 77.49PS की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। ये अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी और ज्यादा स्पेस वाली कार है। कंपनी अब तक इसकी 26 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। जहां तक इसके डायमेंशन की बात है इसकी लंबाई 3845mm, ऊंचाई 1530mm, चौड़ाई 1735mm और व्हीलबेस 2450mm है।
Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…
Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…