Bareilly News

बीमार को छुआ, थोड़ी मालिश, फिर थपथपाया और दर्द गायब

स्पर्श चिकित्सक वीरेन्द्र शर्मा से बातचीत

विशाल गुप्ता, बरेली। किसी के स्पर्श और हल्के से थपथपाने से दर्द से मुक्ति मिल जाये तो पीड़ा से कराहते लोगों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है। भले ही विज्ञान की दुनिया में इससे अचरज माना जाये लेकिन भारतीय समाज में अतिप्राचीन काल से ही इसे स्पर्श चिकित्सा कहते हैं। ऐसे ही स्पर्श चिकित्सा करने वाले चंडीगढ़ के वीरेन्द्र शर्मा पिछले दिनों बरेली में थे। बरेली लाइव से बातचीत में उन्हें इसे ईश्वरीय और संतों की कृपा बताया। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश :

बरेली लाइव : शर्मा जी, आपका स्वागत है। लोगों को दर्द से मुक्ति दिलाने का ये संकल्प कब से चल रहा है।

वीरेन्द्र शर्मा : धन्यवाद विशाल जी। मैं पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रहा हूं। गुरु के आदेश से 1972 से इस निष्काम सेवा में लगा हूं।

बरेली लाइव : इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के बावजूद लोगों का इलाज करने यानि चिकित्सा में कैसे आना हुआ?

वीरेन्द्र शर्मा : दैवयोग से आना हुआ। जब युवा थे तो एक पीर से भेंट हुई। मैं उन्हें लोगों का इलाज करते हुए देखता था। मरीज के दर्द का स्थान पूछा, थोड़े से तेल से मालिश की। फिर एक थपकी देकर भेज देना। अधिकांश मरीज पहले ही दिन ठीक हो जाते थे। कुछ, जो ज्यादा तकलीफ में होते थे, वे तीन-चार दिन ऐसे ही करने से स्वस्थ हो जाते थे।

उन्हें देखते हुए मन में विचार आया कि इंजीनियर की नौकरी में क्या मिलेगा? अगर यह विधि सीख ली तो मौजा ही मौजां। बस! इसी उम्मीद में पीर साहब की सेवा में लग गये। इसी बीच नौकरी भी चलती रही। कई साल बीत गये, फिर एक दिन उनसे मन की बात यानि सीखने की बात कह डाली। उन्होंने झट से कहा कि तेरे मन में अभी से लालच है। तू इस विद्या से पैसे बनाने की सोच रहा है। ऐसे कैसे सीखेगा।
मैं असमंजस में था कि उन्हें मेरे मन की बात कैसे पता कि मैं क्या सोच रहा हूं। खैर… उन्होंने नहीं सिखाया लेकिन मैं सेवा में लगा रहा। धीरे-धीरे मेरे मन से लालच जाता रहा।

बरेली लाइव : फिर कैसे सीखा, क्या उन्होंने सिखाया?

वीरेन्द्र शर्मा : नहीं, समय बीता और एक दिन 1972 में गुरु जी का देहान्त हो गया। वह मुस्लिम थे, इसलिए उनको दफनाया गया। उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद मैं भारी मन से घर जाकर सो गया। देर रात सपने में गुरू जी आये। बोले-तू निःस्वार्थ भाव से बिना पैसे लिये लोगों का इलाज कर। जिस व्यक्ति के दर्द हो, उसको तेल से मालिश कर, थोड़ा थपथपा देना।

मैंने पूछा कि कौन सी नस दबाना है, कहां मालिश करना है मुझे क्या पता? इस पर बोले-आंख बंद करेगा तो तुझे सब दीखने लगेगा। मैं घबराकर उठ गया। समझ में नहीं आ रहा था कि ये सपना है या हकीकत या मेरे मन का वहम? लेकिन मन में उत्सुकता थी कि ट्राई तो करुंगा ही।

बरेली लाइव : इसके बाद कैसे ट्राई किया?

वीरेन्द्र शर्मा : मेरे पिता सेना में थे। वह सुबह मीटिंग में जाने की तैयारी में थे कि उनकी गर्दन अकड़ गयी। उन्होंने मुझसे डॉक्टर को बुलाने को कहा तो मैंने कहां अकड़ी, यह देखने के बहाने गर्दन को स्पर्श किया थोड़ी मालिश की फिर पिताजी से गर्दन घुमाने को कहा, गर्दन सही हो चुकी थी, दर्द गायब पिता जी ने पूछा कि क्या किया तो सपने की बात बतायी। इस पर वह बोले-संयोग से हो गया बेटा। और किसी पर कोशिश मत करना, कुछ उल्टा हो गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे।… हम कहां मानने वाले थे, सेवा का सफर शुरू हो चुका था, जो आज तक अनवरत निष्काम भाव से जारी है।

बरेली लाइव : यदि कोई कुछ धन देता है तो क्या स्वीकार करते हैं?

वीरेन्द्र शर्मा : इस सेवा के बदले मैं कुछ नहीं लेता। कोई व्यक्ति या संस्था कुछ देती है तो उसे हम अपने उपयोग में नहीं लेते। उस पैसे को जरूरतमंदों के इलाज पर खर्च करते हैं।

बातचीत के दौरान उद्यमी एनके मोदी, पंकज अग्रवाल, नवीन गोयल, विजय कमाण्डो और सज्जन नेमानी मौजूद रहे।

फोटो में स्पर्श चिकित्सक वीरेन्द्र शर्मा (श्वेत वस्त्रों में), बायें से एनके मोदी, पंकज अग्रवाल एवं सज्जन नेमानी।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago