20 हजार वर्गफीट में पिलरलेस न्यू प्रोजेक्ट से रेडिसन ब्लू करेगा सैलानियों को आकर्षित, सिंगापुर डिज़ाइन व आधुनिक सुविधाओं से होगा युक्त
बरेली @BareillyLive. किसी भी देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। उत्तर प्रदेश सरकार की नई पर्यटन नीति 2022 उद्यमियों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस योजना के तहत 100 फ़ीसदी स्टांप ड्यूटी और विकास शुल्क परीक्षा प्लस सब्सिडी 10 से 20 प्रतिशत निवेश पर लाभ आदि दिया जा रहा है। निवेशक अनुकूल नीतियों से पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों को काफी मदद मिलेगी।
बता दें कि इस क्षेत्र में उद्यमिता का भी बड़ा स्कोप है। बरेली में होटल रेडिसन की दूसरी सौगात देकर मेहताब सिद्दीकी पर्यटन क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए उम्दा प्रयास कर रहे हैं। रेडिसन ब्लू जल्द ही पूरी लग्जरी के साथ 20 हजार वर्गफीट में पिलर लेस नया प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रहा है। इसे अत्याधुनिक तकनीकी और डिजाइन के अनुसार सुरक्षित ढाँचे में बनाया जाएगा। इसमें 2 हज़ार लोगों की क्षमता वाला कवर्ड एसी बैंक हॉल, साथ ही पर्यावरण अनुकूल माहौल 2 रेस्तरां के साथ अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन उद्यान, एक और ओलंपिक स्विमिंग पूल की सौग़ात मिलेगी।
इस बारे में एमडी मेहताब सिद्दिकी ने कहा कि होटल कारोबार में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। युवा पीढ़ी को रोज़गार के अवसर लगातार मिलते रहें, इसके लिए आरएमएस ग्रुप निरन्तर प्रयासरत है। बोले कि सरकार भी पर्यटन क्षेत्र मे विस्तार को पूरा स्पोर्ट कर रही है।
बता दें कि आज देश की आर्थिक ताकतों में ऐसे व्यक्तियों का नाम आता है, जो आम शहरी पृष्ठभूमि से निकलकर आए हैं। उनमें से एक नाम बरेली निवासी मेहताब सिद्दीकी का भी है। मेहताब नए विचार और नए विकल्पों को तलाश कर आगे बढ़ रहे हैं। नयी नीति के तहत मेहताब सिद्दीकी पर्यटन के विस्तार को संकल्पित हैं।