BareillyLive. (आंवला)। बिसौली रोड स्थित एक बारात घर में उ0प्र0 उघोग व्यापार मण्डल के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकारी खजाने को भरने का कार्य व्यापारी ही करता है। इसको सरकार देश के विकास कार्यो में खर्च करती है। इस प्रकार देश को सजाने व संवारने का कार्य भी व्यापारी ही करता है।
उन्होंने कहा कि हमारे संगठन से पूरे देश में लगभग 2.5 करोड व्यापारी जुडे हैं। हमारा संगठन घटतौली और मिलावट खोरी के खिलाफ है। वर्तमान सरकार से कुछ मुद्दों पर हमारे मतभेद हो सकते हैं, किन्तु आज व्यापारी समाज व उसके प्रतिष्ठान स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि सर्राफा व्यापारी अतिशीघ्र अपना लाइसेंस बनवा लें अन्यथा बिना लाइसेंस कार्य करने पर तीन साल की सजा हो सकती है। यहां पर व्यापारी नेताओं ने वर्तमान में बढ़ते ऑनलाइन कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे छोटे व मझोले व्यापारियों को भारी नुकसान होने की बात कही।
यहां पर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने पक्का कटरा में दानवीर भामाशाह की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में राजेश सक्सेना नगर अध्यक्ष, रोहित गुप्ता, सरवेन्दु अग्रवाल महामंत्री, सुजल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, हारिस शमसी संगठनमंत्री व उसामा शमसी को उपाध्यक्ष युवा ईकाई मनोनीत किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी एन0राम, क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावडा, ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश यादव, राजीव अग्रवाल, विपिन गुप्ता, सैमल मोहसिन, गाजी खान कैलाश मित्तल, गोपाल अग्रवाल, प्रवीन गोयल, अनमोल गुप्ता, काकू, संजय अग्रवाल बौबी, कांता गुप्ता, इंकबाल अंसारी आदि मौजूद रहे। संचालन वरूण अग्रवाल ने किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…