central minister santosh gangwar, केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार , बाजार को बिना रोस्टर के 5 दिन खुलवाने की मांग, bareilly news,

बरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का शिष्टमंडल शनिवार को केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मिला। यहां व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन देते हुए बाजार को बिना रोस्टर के 5 दिन खुलवाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि रोस्टर के हिसाब से प्रतिष्ठान खोलने में अधिकांश व्यापारी सप्ताह में केवल दो दिन ही दुकानें खोल पा रहे हैं।

व्यापारियों ने संतोष गंगवार को बताया कि जिलाधिकारी को भी इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया था परंतु उस पर निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर बाजार को व्यापारियों की मांग के अनुसार खोलने को कहा है।

प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया महानगर कोषाध्यक्ष संजीव चांदना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, दर्शन लाल भाटिया, मुकेश अग्रवाल मथुरा वाले, विपिन गुप्ता, अजय गुप्ता शैंकी, रविंद्र टंडन, कैलाश मित्तल, श्याम मिठवानी और मनमोहन सब्बरवाल शामिल थे ।

By vandna

error: Content is protected !!