GST का विरोध, व्यापारियों ने दुकानें बंद कर निकाली रैली और फूंका पुतला

बरेली। उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले बरेली के व्यापारी जीएसटी के विरोध में डटे हुए हैं। बुधवार को इन लोगों ने दुकानें बंद कर स्कूटर रैली निकाली और जीएसटी का पुतला भी फूंका।

बुधवार शाम को स्कूटर रैली कुमार सिनेमा से शुरू की गयी। वहां से रोडवेज, कालीबाड़ी, शहामतगंज, मठ की चौकी, आलमगिरिगंज, कोहाड़ापीर, राजेंद्र नगर, किला, साहूकारा, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, चौपला, सुभाषनगर, बटलर प्लाजा, होती हुई पटेल चौक पर आकर समाप्त हो गई।  रैली निकालकर जीएसटी की खामियां गिनाई और 30 जून को होने वाली हड़ताल को पूर्णतय: सफल बनाने की अपील की।  रैली में राजेश जसोरिया, संजीव चांदना, सुदेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, दर्शन लाल भाटिया, मुकुंद बास, दुर्गेश गुप्ता समेत अन्य व्यापारी शामिल रहे।

इधर कपड़ा व्यापारियों की जीएसटी के खिलाफ हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। बुधवार दोपहर कपड़ा व्यापारी कटरा मानराय स्थित कैंप कार्यालय पर इकट्ठा हुए। वहां बरेली होलसेल कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कपूर ने तरुण साहनी व विशाल मल्होत्रा को प्रदर्शन की अगुवाई करने के लिए नामित किया। इसके बाद अनेक व्यापारी कैंप कार्यालय से जुलूस के रूप में जीएसटी के विरोध में नारेबाजी करते हुए जीएसटी की शवयात्रा लेकर निकले। कुतुबखाना चौराहा पहुंचकर इन्होंने पुतले को आग के हवाले कर दिया।

इस दौरान विशाल मेहरोत्रा, अमरजीत सिंह, विजय खनीजो, राजीव अरोरा, राकेश अग्रवाल, सचिन मक्कड़, राम खुराना, नरेश कुमार, पंकज आनंद, समर्थ अग्रवाल, मोहित कपूर, संजीव आदि मौजूद रहे। आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार के इस फैसले के विरोध में आंदोलन जारी रहेगा।

इसके अलावा जीएसटी के खिलाफ फर्नीचर कारोबारियों ने भी अपनी हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रख दुकानों में पूर्ण तालाबंदी की। व्यापारियों ने सभी दुकानें व कारखाने बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। इन लोगों ने जीएसटी से हटाने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और प्रदेश के वित्त मंत्री के प्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपे।

ज्ञापन में व्यापारियों ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगर इस व्यापार को करमुक्त नहीं कर सकते तो जीएसटी में लगायी गयी 28 फीसदी की दर को न्यूनतम किया जाये। प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में प्रदीप कुमार गोयल, प्रमोद गोयल, शिव कुमार, मनोज अरोड़ा, हरिओम मित्तल, आशीष जायसवाल, पवन अग्रवाल, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे। महामंत्री सौरभ गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago