बुधवार शाम को स्कूटर रैली कुमार सिनेमा से शुरू की गयी। वहां से रोडवेज, कालीबाड़ी, शहामतगंज, मठ की चौकी, आलमगिरिगंज, कोहाड़ापीर, राजेंद्र नगर, किला, साहूकारा, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, चौपला, सुभाषनगर, बटलर प्लाजा, होती हुई पटेल चौक पर आकर समाप्त हो गई। रैली निकालकर जीएसटी की खामियां गिनाई और 30 जून को होने वाली हड़ताल को पूर्णतय: सफल बनाने की अपील की। रैली में राजेश जसोरिया, संजीव चांदना, सुदेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, दर्शन लाल भाटिया, मुकुंद बास, दुर्गेश गुप्ता समेत अन्य व्यापारी शामिल रहे।
इधर कपड़ा व्यापारियों की जीएसटी के खिलाफ हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। बुधवार दोपहर कपड़ा व्यापारी कटरा मानराय स्थित कैंप कार्यालय पर इकट्ठा हुए। वहां बरेली होलसेल कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कपूर ने तरुण साहनी व विशाल मल्होत्रा को प्रदर्शन की अगुवाई करने के लिए नामित किया। इसके बाद अनेक व्यापारी कैंप कार्यालय से जुलूस के रूप में जीएसटी के विरोध में नारेबाजी करते हुए जीएसटी की शवयात्रा लेकर निकले। कुतुबखाना चौराहा पहुंचकर इन्होंने पुतले को आग के हवाले कर दिया।
इस दौरान विशाल मेहरोत्रा, अमरजीत सिंह, विजय खनीजो, राजीव अरोरा, राकेश अग्रवाल, सचिन मक्कड़, राम खुराना, नरेश कुमार, पंकज आनंद, समर्थ अग्रवाल, मोहित कपूर, संजीव आदि मौजूद रहे। आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार के इस फैसले के विरोध में आंदोलन जारी रहेगा।
इसके अलावा जीएसटी के खिलाफ फर्नीचर कारोबारियों ने भी अपनी हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रख दुकानों में पूर्ण तालाबंदी की। व्यापारियों ने सभी दुकानें व कारखाने बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। इन लोगों ने जीएसटी से हटाने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और प्रदेश के वित्त मंत्री के प्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपे।
ज्ञापन में व्यापारियों ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगर इस व्यापार को करमुक्त नहीं कर सकते तो जीएसटी में लगायी गयी 28 फीसदी की दर को न्यूनतम किया जाये। प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में प्रदीप कुमार गोयल, प्रमोद गोयल, शिव कुमार, मनोज अरोड़ा, हरिओम मित्तल, आशीष जायसवाल, पवन अग्रवाल, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे। महामंत्री सौरभ गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…