बरेली। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने “दिल में बसता है हिंदुस्तान” अभियान के अंतर्गत कुतुबखाना चौराहा घंटाघर पर कोरोना काल में शहीद हुए कोरोना वारियर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद तिरंगा, तिरंगा बैज और तिरंगा टोपी लोगों को उपहार में दी गयीं। इसी के साथ संदेश दिया गया कि सिर्फ 15 अगस्त या 26 जनवरी पर नहीं बल्कि साल के सभी 365 दिन हमारे दिल में हिंदुस्तान बसता है। कार्यक्रम का संयोजन कैंट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पंकज पांडे ने किया।
जिला अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल ने कहा कि 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाना हमारे लिए गर्व की बात है। संयोजक अमित भारद्वाज ने कहा कि आज व्यापार मंडल के माध्यम से एक नया प्रयास किया गया है। इसके तहत वैश्विक महामारी में शहीद हुए सभी कोरोना वारियर्स को श्रद्धांजलि अर्पित कर बैज और कैप का वितरण किया गया। महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा 365 दिन हमारे दिल में हिंदुस्तान बसता है। हम सभी को तिरंगे का मान रखना चाहिए।
इस दौरान संयोजक अतुल भारद्वाज, संजीव अवतार अग्रवाल, महामंत्री अरविंद अग्रवाल, अमित भारद्वाज, रचित अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष गोपेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विशाल, अतुल कपूर, मेहरोत्रा, कैंट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पंकज पांडे, मीडिया प्रभारी हर्ष साहनी, कैंट विधानसभा क्षेत्र प्रवक्ता विकास पासवान, प्रेम साहनी, मयूर अग्रवाल, ऋषभ शंखधार, नंदन किशोर कटिहार, अमन, संजय, संजीव औतार अग्रवाल, राशिद, मनु, अब्दुर रहमान शमसी, रियाज अहमद आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…