पद्मावत एक्सप्रेस में फरीदपुर के पास लूट, टिसुआ स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा

बरेली। नई दिल्ली से फैजाबाद जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस (14206) में गुरुवार की देर रात लुटेरों ने फरीदपुर के पास धावा बोला और यात्रियों का सामान ले उड़े। इसके लिए पहले से ट्रेन में सवार लुटेरों ने चेन पुलिंग का सहारा लिया। वारदात से आक्रोशित यात्रियों ने जमकर बवाल किया। शाहजहांपुर और लखनऊ घटना की तहरीर में दी गई है। मामले की पड़ताल बरेली जंक्शन जीआरपी कर रही है। रेल

अधिकारियों के अनुसार पद्मावत एक्सप्रेस रात करीब 2ः00 बजे पीतांबरपुर स्टेशन से गुजरी। फरीदपुर के स्टार्टर सिंगल के पास अचानक कोच में चोर होने का शोर मचा। कुछ ही देर बाद चेन पुलिंग कर दी गई। टिसुआ और पीतांबरपुर के बीच ट्रेन पहुंची तो लुटेरों ने फिर से अंधेरे का फायदा उठाया। तीन यात्रियों के बैग लेकर भाग गए।

पीतांबरपुर से टिसुआ के बीच लुटेरों ने आठ बार चेन पुलिंग की। लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। कंट्रोल से आरपीएफ, जीआरपी को ट्रेन में लुटेरे होने का मैसेज जारी किया गया। कुछ ही देर में वहां चेकिंग टीम पहुंच गयी। टिसुआ स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को लूप लाइन पर रोक दी। वहां यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

आरपीएफ और जीआरपी ने लुटेरों की तलाश में ट्रेन में सघन तलाशी ली, लेकिन लेकिन लुटेरे फरार हो चुके थे। सुरक्षा और रेल कर्मियों ने यात्रियों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। करीब 3ः20 गाड़ी को रवाना किया गया। शाहजहांपुर में यात्रियों ने घटना की तहरीर दी। आठ- दस यात्रियों का सामना चोरी होना बताया आ रहा है।

बताते हैं कि ट्रेन में बदमाशों की संख्या 3-4 थी। रेल अफसरों के अनुसार रात में ही आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने फरीदपुर से टिसुआ स्टेशन तक उन स्थानों का निरीक्षण किया, जहां चरण पुलिंग की गई थी। आस-पास के गांव के बारे में जानकारी ली गयी है। दो टीमों को जांच में लगाया गया है। मामले की जांच जीआरपी थाने के एसएसआई कर रहे हैं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago