#बरेली, @BareillyLive,वार्डनों की दक्षता, दक्षता और कुशलता ,नागरिक सुरक्षा कोर,

बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों को निरन्तर प्रशिक्षण प्राप्त करते रहना चाहिए। नयी-नयी ट्रेनिंग से वार्डनों की दक्षता और कौशल को बढ़ाती हैं। यही दक्षता और कुशलता आपको प्रगति और प्रोन्नति के मार्ग प्रशस्त करती है। यह बात नागरिक सुरक्षा कोर के सिविल लाइन प्रखण्ड के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने रविवार को कटघर पोस्ट की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने वार्डनों से लखनऊ और नागपुर में होने इसी माह होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने को कहा।

उन्होंने फायर फाइटर्स की भर्ती कराने पर जोर दिया। कहा कि एक पोस्ट पर 100 तक फायर फाइटर्स भर्ती किये जा सकते हैं, इसलिए पर परिश्रम की आवश्यकता है।

डिप्टी डिवीजनल वार्डन डॉ. उस्मान नियाज ने रिक्तियों और नवीनीकरण को नियत समय में पूरा कराने के लिए पोस्ट वार्डन असद जै़दी और टीम को बधाई दी। कहा कि इसी समयबद्धता के कारण कटघर पोस्ट अग्रणी है। उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस पूर्व की भांति ही रामपुर रोड स्थित गैलेक्सी पैलेस पर धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें पूरी डिवीजन के वार्डन भाग लेंगे।

इससे पूर्व पोस्ट वार्डन असद जैदी ने पिछले माह किये गये कार्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं वार्डनों का आभार जताया। बैठक का संचालन पोस्ट वार्डन रिजर्व विशाल गुप्ता ने किया। बैठक सेक्टर वार्डन नसीम अहमद के सौजन्य से आयोजित की गयी थी।

बैठक में डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, उप प्रभागीय वार्डन डॉ. उस्मान नियाज, आईसीओ अनिल शर्मा, पोस्ट वार्डन असद जैदी, पोस्ट वार्डन रिजर्व विशाल गुप्ता, सेक्टर वार्डन नसीम अहमद, नाजिम हुसैन, आकिब मिर्जा, शान मोहम्मद, संदेशवाह मीर अफजल और अजमल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!