बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के अलखनाथ प्रखण्ड की जनवरी माह की बैठक गुरुवार को प्रभागीय वार्डन डॉक्टर हरिओम मिश्रा की अध्यक्षता में तिलक इण्टर कॉलेज सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि चीफ वार्डन राजीव शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक उप नियंत्रक प्रमोद डागर मौजूद रहे।
बैठक में अनेक बिंदुओ पर गहनता से विचार विमर्श हुआ। अयोध्या में श्रीराम भगवान प्राण प्रतिष्ठा संबंधी कार्यक्रम के दृष्टिगत 22 जनवरी 2024 को बरेली में होने वाले आयोजनों पर भी चर्चा हुई। सहायक’उप नियंत्रक प्रमोद डागर ने मुख्य सचिव शासन नागरिक सुरक्षा बरेली के आदेश के बारे में सभी उपस्थित वार्डन सेवा के पदाधिकारियों को जानकारी दी।
कहा गया कि प्रत्येक पोस्ट में रिफ्रेशर कोर्स के माध्यम से सेक्टर वार्डन संदेशवाहकों को प्रशिक्षण दिया जाये। रिफ्रेशर कोर्स के बारे में कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक प्रेम पाल ने पूर्ण जानकारी दी। प्रभागीय वार्डन डॉक्टर हरिओम मिश्रा ने पोस्टों पर मासिक बैठक 15 तारीख तक संपन्न करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रशिक्ष को प्रत्येक वार्डन के लिए जरूरी बताते हुए परिवार रजिस्टर पर कार्यों को गति देने की बात कही। कहा कि जिन पोस्टों पर परिवार रजिस्टर उपलब्ध नहीं है वह कार्यालय से प्राप्त करें।
इससे पूर्व प्रभागीय वार्डन डॉ हरिओम मिश्रा ने चीफ वार्डन राजीव शर्मा और एडीसी प्रमोद डागर को माला पहनकर स्वागत किया। नवीन पद पर आसीन हुई एसओटू डिवीजनल वार्डन का पद संभालने पर आईसीओ गीता शर्मा को चीफ वार्डन और एडीसी ने पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दीं। अंत में मुख्य अतिथि चीफ वार्डन ने सभी उपस्थित वार्डनों को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की कि वह और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। बैठक के अंत में प्रभागीय वार्डन ने उपस्थित अधिकारियों और वार्डनो का आभार व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…