आंवला (बरेली)। ब्लॉक संसाधन केंद्र, रामनगर में खंड शिक्षा अधिकारी विजय सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता एवं निर्देशन में 12 फरवरी से चल रहे आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका गणित किट समृद्ध हस्त पुस्तिका पर आधारित शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया। इसके अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर रामनगर ब्लॉक के 386 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।
13 बैच में रखें गए इन प्रशिक्षुओं को चार संदर्भदाताओं नीलोफर यासमीन, विद्या स्वरूप, अंकुश बंसल एवं अतुल आर्य द्वारा प्रशिक्षित किया गया। टेक्निकल टीम में राहुल सिंह अक्षय शर्मा अर्जुन यादव एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र स्टाफ में कैलाश यादव सुनील दीक्षित संदीप मिश्रा एवं बनवारी लाल का विशेष सहयोग रहा।
प्रशिक्षण का समापन जिला समन्वयक एमडीएम गौरव तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सहयोग बिना कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता। प्रशिक्षण ले रहे यूटा के जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह ने बताया इस प्रशिक्षण में प्रिंट रिच मैटेरियल शिक्षकों को शिक्षण कार्य में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा क्योंकि यह शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में बहुत ही अच्छा मैटेरियल सिद्ध होगा।
एआरपी नीलोफर यासमीन ने हिंदी भाषा से संबंधित प्रेरणा लक्ष्य को पूर्ण कर प्रेरक विद्यालय से प्रेरक ब्लॉक बनाने के विभिन्न तरीकों को बताया जबकि एआरपी विद्या स्वरूप ने गणित विषय पर विस्तृत व्याख्यान कर सीखने के तौर-तरीकों पर बल दिया। केआरपी अंकुश बंसल ने प्रिंट रिच मैटेरियल माध्यम से बच्चों को अक्षर, अंकों का ज्ञान एवं आकृतियों का ज्ञान कराने के तरीके बताए। केआरपी अतुल आर्य ने मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा सूची प्रेरणा तालिका प्रेरणा समय तालिका पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस मौके पर रियासत हुसैन रजनीश यादव रईस अहमद साहिल अनवर मुनेंद्र पाल मुनेंद्र सिंह गुलाम मोहम्मद गिरीश चंद्र शर्मा अमित सक्सेना अजय शर्मा सीमा सिंह वंदना सिंह भावना मिश्रा सर्वेश कुमारी आदि मौजूद रहे।
Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…
Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…