बरेली। संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र में आशा माड्यूल 6 – 7 के तृतीय चक्र का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने महिला हिंसा में आशा की भूमिका के बारे बताया। साथ ही कुपोषण को दूर करने के लिए अनुपूरक आहार खिलाने के संदेशों के साथ कुपोषण के कारणों पर विस्तार से जानकारी दी गयी।
प्रार्थना ‘‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’’ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा करायी गयी। इसके बार अमित तोमर ने ही कुपोषण की पहचान कैसें करें , बताया गया। अनुपूरक आहार खिलाने के संदेशों पर विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉक्टर राकेश सारस्वत ने महिला हिंसा में आशा की भूमिका कुपोषण के मूल्यांकन पर विस्तार से बताया। केस स्टडी के माध्यम से रोल प्ले की तैयारी कराते हुए प्रतिभागियों द्वारा चार समूहों में रोल प्ले किया गया।
राष्ट्रीय प्रशिक्षक राकेश सरस्वत ने प्रशिक्षकों से कहा कि आप सभी अब ब्लॉक स्तर पर पहुंचकर आशाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दें। प्रशिक्षण के दौरान
महिला हिंसा के प्रकार, महिला हिंसा में पितृ सत्ता, मलेरिया, क्षय रोग सहित शिशु में कुपोषण पर विस्तार से बताया गया और विभिन्न पद्धतियों के द्वारा प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
समापन अवसर पर अंत में नेशनल प्रशिक्षक डॉ राकेश सारस्वत, राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर, आरएन सिंह एवं समन्वयक प्रदीप कुमार द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान डीसीपीएम जितेंद्र सिंह, ममता मौर्य, प्रियंका सक्सैना, श्याम बाबू, प्रतिपाल सिंह, डॉ विभु अग्रवाल सहित 24 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र प्राप्त किए।