#BareillyNews, #Bareilly, #Bareillylive,

बरेली@BareillyLive. लगातार बारिश के कारण पहाड़ी और तराई इलाकों में कटान व रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से सोमवार को 38 ट्रेनें प्रभावित हुईं। इनमें 24 ट्रेनों को रद्द किया साथ ही 14 को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा है। इनमें रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, टनकपुर-दौराई विशेष ट्रेन, टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल हैं।

सबसे ज्यादा क्षति पीलीभीत-टनकपुर, खटीमा-वनबसा और पीलीभीत-मैलानी रेल खण्ड में हुई है। लालकुआं यार्ड में भी पानी भर गया है। पीलीभीत-शाहगढ़ रेल रूट पर शारदा नदी के कटान से पटरियों के नीचे काफी हिस्सा बह गया। मंगलवार को भी ट्रेनों का संचालन सामान्य होने की उम्मीद नहीं है।

ये Trains हुई निरस्त

15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को सोमवार को निरस्त कर दिया गया। वहीं, मंगलवार को 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। 05062/61 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर पैसेंजर, 25035/36 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस, 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, 12035 टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, 05097 टनकपुर-दौरई विशेष ट्रेन, 15036/35 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस, 05341/42 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत पैसेंजर, 05336 कासगंज-काशीपुर पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है।

05383/84 लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं पैसेंजर, 05331/32 लालकुआं-मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर, 05409/10 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर पैसेंजर, 05391/92 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत पैसेंजर, 05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर पैसेंजर ट्रेनों को भी निरस्त करना पड़ा।

इन ट्रेनों ने बीच में खत्म की यात्रा

  • 05019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस को टनकपुर के स्थान पर पीलीभीत तक चलाया गया।
  • 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस को काठगोदाम के स्थान पर रुद्रपुर तक चलाया गया।
  • 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस को काठगोदाम के स्थान पर रुद्रपुर तक चलाया गया।
  • 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस को काठगोदाम के स्थान पर रुद्रपुर तक चलाया गया।
  • 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर तक चलाया गया।
  • 12036 दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस को टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर तक चलाया गया।
  • 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को काठगोदाम के स्थान पर पंतनगर तक चलाया गया।
    इनको बीच के स्टेशनों पर रोका
  • 05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू ट्रेन को मझोला पकड़िया में रोका गया।
  • 05322 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू ट्रेन को मझोला पकड़िया में रोका गया।
  • 05369 कासगंज-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन को किच्छा में रोका गया।
  • 05351 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू ट्रेन को पंतनगर में रोका गया।
  • 05363 मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन को बाजपुर में रोका गया।
  • 05335 काशीपुर-कासगंज पैसेंजर ट्रेन को गूलरभोज में रोका गया।
  • 05401 बरेली सिटी-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन को बहेड़ी में रोका गया।

इनको बीच के स्टेशनों से चलाया गया

  • 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस को पंतनगर से चलाया गया।
  • 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी से चलाया गया।
  • 12210 काठगोदाम-कानपुर एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी से चलाया गया।
  • 05352 काशीपुर-बरेली सिटी डेमू ट्रेन को पंतनगर से चलाया गया।
  • 15062 लालकुआं-कासगंज एक्सप्रेस को किच्छा से चलाया गया।
  • 05402 लालकुआं-बरेली सिटी पैसेंजर को बहेड़ी से चलाया गया।
error: Content is protected !!