सचिन श्याम भारतीय, बरेली। बुधवार को बरेली पहुंचे प्रदेश के पविहन मंत्री अशोक कटारिया ने रामपुर के सांसद और पूर्व मंत्री आजम खां पर जमकर निशाना सधा। भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए बोले- आजम खां पर मुकदमे दर्ज कराने भाजपा कार्यकर्ता रामपुर नहीं गये। यह उनके समाज के लोग ही करा रहे हैं। आजम खां ने सपा सरकार रहते अपने समाज के साथ धोखा किया, इसी कारण लोग आहत हैं।
उन्होंने कहा कि आजम खां की ने लोगों की जमीनें हड़प लीं। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने उनके बचाव में बयान दिया था। हम कह रहे हैं भाजपा सरकार द्वेष भावना से नहीं निष्पक्षता से काम कर रही है। आजम खां की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो बोले- यह मुकदमों की धाराओं पर निर्भर करता है। आजम खान के खिलाफ आरोप साबित होते जायेंगे। उनकी गिरफ्तारी भी होगी। गरीबों की जमीन पर उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई है। गरीबों को जमीन वापस दिलाई जायेगी।
मोटर व्हीकल एक्ट में हुए संशोधनों के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार ने सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जनहित में लागू किया है। टूटी सड़कों के लिए जिम्मेदार अफसरों पर भी कार्रवाई होगी।
बरेली में भी बड़ा बदलाव
आरटीओ सम्बंधी सवालों पर बोले-आरटीओ ऑफिस की शिकायतें संज्ञान में है, जल्द ही कार्रवाई करेंगे। अभी इसकी घोषणा नहीं करुंगा, लेकिन बरेली में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्राथमिकताओं पर कहा-मुख्यमंत्री की प्राथमिकताएं ही हमारी प्राथमिकताएं है। ओवरलोडिंग पूरी तरह खत्म करेंगे, डग्गामारी पर कड़ी कार्रवाई होगी। बस अड्डे, एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे।