BareillyLive.बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली (Rotary Club of Bareilly) के पदाधिकारियों ने नवनिर्मित 300 बेड कोविड-अस्पताल परिसर में पौधामें किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर निदेशक स्वास्थ्य बरेली मंडल डॉ. जावेद हयात रहे। विशिष्ट अतिथि सीएमओ बरेली डॉ. विनीत शुक्ला और सीएमएस डॉ वागीश वैश्य रहे। अस्पताल परिसर में क्लब के सदस्यों ने 50 से भी अधिक विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे।
इससे पूर्व क्लब के अध्यक्ष डीपी सिंह तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि अपर निदेशक स्वास्थ बरेली मंडल डॉक्टर जावेद हयात ने क्लब के सदस्यों की इस पहल की सराहना की। सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला ने कहा कि कोविड अस्पताल में पौधे लगाने का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ों का विशेष महत्व है। वृक्ष ही हमें ऑक्सीजन देते हैं, इसीलिए जीवन के लिए वृक्ष वरदान हैं।
इसके अलावा स्वयंसेवी संस्था ‘छोटी सी आशा’ (Chhoti si Asha) ने कोरोना काल में कोविड मरीजों की सेवा करने वाले अस्पताल के नर्सिंग और क्लीनिंग स्टाफ का अभिनन्दन किया। इसके तहत संस्था के पदाधिकारियों ने अस्पताल के कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किये।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के पंकज श्रीवास्तव, आतम शरण अग्रवाल, शेखर यादव, सुशील गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, मयंक सक्सेना, विनय सक्सेना, सचिन्द्र सक्सेना और छोटी सी आशा की ओर से पायल समेत कई पदाधिकारी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…