बरेली @BareillyLive. विश्व जनसंख्या दिवस पर गुरुवार को बरेली जयनारायण इण्टर कॉलेज में जयनारायण स्काउट दल ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि शरण सिंह चौहान के निर्देशन में किया गया।
पौधा रोपने के बाद प्रधानाचार्य श्री चौहान ने कहा कि भारत की आबादी लगातर बढ़ रही है। उसकी जरूरतों को पूरा करने और विकास की दौड़ में प्रकृति अंधाधुंध दोहन हो रहा है। ऐसे में पेड़ों की संख्या बढ़ाकर प्रदूषण समेत अनेक समस्याओं से बचा जा सकता है। उन्होंने पीपल, नीम, बरगद समेत अन्य औषधीय एवं फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती माता का श्रृंगार हैं।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त डॉ. पुष्कान्त शर्मा ने वृक्षारोपण के बाद उन पौधों की देखभाल एक बच्चे की तरह करने की बात कही। कहा कि जैसे बच्चों के युवा होने तक उनके भोजन पानी की व्यवस्था माता-पिता करते हैं। उसी प्रकार पेड़ लगाने के बाद उनमें खाद-पानी देना भी जरूरी होता है।
जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) गौरव पाठक ने भी पौधे लगाने के बाद उनकी महत्ता पर चर्चा की। बोले- ये पेड़ ही ऑक्सीजन हमें मुफ्त उपलब्ध कराते हैं। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगायें। इस अवसर पर विद्यालय के अनेक शिक्षक, स्काउट एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।