Bareilly news

BareillyLive, फरीदपुर। नगर से लेकर देहात क्षेत्र तक सरकार की मंशा के अनुसार पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। रविवार को भुता क्षेत्र के गांव बेवल बसंतपुर में ग्राम प्रधान रामदेई और क्षेत्र पंचायत सदस्य अचल प्रताप सिंह द्वारा 2000 पौधे ग्रामीणों के माध्यम से लगवाए गए।

वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा मोहल्ला परा स्थित पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ जिसमें कुंवर महाराज सिंह राष्ट्रीय कार्य परिषद के सदस्य, पूनम गुप्ता अध्यक्ष, हरिओम गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, अशोक पांडे, अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष अरविंद सिंह, देवेंद्र सिंह टोनी सभासद, विजय शंकर, ब्रह्मा शंकर गुप्ता, अतीष अग्रवाल, अनिल कश्यप, ओम प्रकाश यादव, आदित्य गुप्ता, दिलीप बाबू, ओमपाल विपिन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन बने मेहरोत्रा को बधाई

advocate-shireesh-mehrotra

बरेली के वरिष्ठ अधिवक्ता शिरीष मेहरोत्रा बार काउंसिल के चेयरमैन बन गये हैं। उनकी इस उपलब्धि पर फरीदपुर तहसील बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन बनने पर शिरीष मेहरोत्रा को बधाई दी। अमित तोमर ने आशा जतायी कि अब श्री मेहरोत्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मे अधिवक्ताओं के साथ भेदभाव या अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

error: Content is protected !!