Bareillylive : साहित्यकार डा. नरेश, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुमंद जैदी और जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता कर्णव रस्तोगी को राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण प्रदान किया जाएगा। यह बात श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति जी ने कही।
आदित्य मूर्ति जी ने बताया कि एसआरएमएस ट्रस्ट के प्रेरणास्रोत, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद बाबूजी श्रीराम मूर्ति जी ने 36 वर्ष पहले 2 अक्टूबर 1988 को परमधाम प्रस्थान किया था। उनके आदर्शों को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए पिताजी देव मूर्ति जी ने 1990 में श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की स्थापना की। जिसके जरिए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जाती हैं। संस्कृति और कला के उत्थान के लिए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण दिया जाता है और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कालरशिप प्रदान की जाती है। बाबू जी के 36वें श्रद्धांजलि दिवस पर बुधवार, दो अक्टूबर को इस बार भी तीन प्रतिभाओं को राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण प्रदान किया जाएगा। इसमें साहित्यकार डा.नरेश, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुमंद जैदी, जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता कर्णव रस्तोगी शामिल हैं। श्रीराम मूर्ति कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रातः 11.00 बजे आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह में वार्षिक राष्ट्रीय कहानी प्रतियोगिता और वार्षिक अंतरविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सभी शैक्षणिक संस्थानों के मेधावी विद्यार्थियों को 3.5 करोड़ की छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…