बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करवाने में अपना सब कुछ निछावर कर देने वाले भारत माता के अमर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर बुधवार को डीडी पुरम शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने युवाओं का आह्वान किया कि वे भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की निष्ठा और पराक्रम से प्रेरणा लें। सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि इतनी कम आयु में भगत सिंह ने बहादुरी के वह काम करके दिखाए जो कोई जीवनपर्यन्त नहीं कर सकता।

सभी उपस्थित सदस्यों ने इन वीर सपूतों को मोमबत्ती प्रज्वलित करके श्रद्धांजलि दी। चीफ वार्डन राजीव शर्मा, इन्द्र देव त्रिवेदी, वेदप्रकाश सक्सेना, निर्भय सक्सेना, प्रदीप माधवार, शचीन्द्र सक्सेना, सुधीर मोहन, राजेंद्र सक्सेना, अखिलेश, विनोद गुप्ता, किरन सक्सेना, प्रीति सक्सेना, राजीव ने वीर शहीदों को अपने विचार के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात काशी वृद्धश्रम में भोजन वितरण किया गया।

error: Content is protected !!