दिनेश पवन को दी श्रद्धांजलि

बरेलीः संकल्प संस्था के कार्यालय में हुई शोकसभा में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पवन के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।                              

संस्था अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता जगत में दिनेश पवन की कमी लम्बे समय तक खलेगी। महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा कि वह पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके अरोड़ा ने कहा कि हमने एक वरिष्ठ पत्रकार और एक बेहतरीन इंसान को खो दिया है। मंत्री सरदार गुरविंदर सिंह ने उनसे कुछ दिनों पूर्व हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहाकि वह पत्रकार के साथ ही एक व्यवहार कुशल इंसान थे ।       

शोकसभा के अन्त में सभी ने दो मिनट का मौन रख कर गतात्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी। शोक व्यक्त करने वालों डॉ रवि प्रकाश शर्मा, प्रवीण शर्मा, डॉ एसपी पांडे, सुभाष कथूरिया, ओमप्रकाश अरोड़ा, महेंद्र पाल राही, विवेक मोहन सिंह, उमेश चंद्र गुप्ता, डॉ ओमप्रकाश गुप्ता आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!