Bareillylive : शहर के श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में एकादशी को होने वाली भजन संध्या को आज स्थगित कर दी गई, मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि हाथरस के हादसे ने पूरे देश को मायूस कर दिया, भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से 30 से अधिक मौतें हो गई और सैकड़ो भक्त उस भगदड़ में घायल हो गए, किसी मां की गोद सूनी हो गई तो किसी बेटे के सर से मां का साया उठ गया, इस दर्दनाक हादसे के चलते आज योगिनी एकादशी पर होने वाली भजन संध्या स्थगित कर दी गई, इस मौके पर मंदिर में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए बाबा साईं और बाबा श्याम से दुआ की गई, आपको बता दे कि श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में हर एकादशी पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाता है, जिसमें जिले भर से सैकड़ो की तादाद में भक्त सम्मिलित होते हैं, पंडित सुशील पाठक ने इस मौके पर कहा कि मृतकों की आत्मा की शांति के लिए बाबा की आरती के बाद प्रार्थना की गई, इस मौके पर अभिषेक शर्मा, राघव पाठक, भगवान दास, राजेश अग्रवाल, मालीराम सहित भारी तादाद में भक्त मौजूद रहे।

इसके अलावा गड़ियया मोहल्ला स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री खाटू श्याम पूजन के दौरान म्रत आत्माओं की शांति के लिए मौन रहकर शोक संवेदना व्यक्त की गयी। जिनमें महेश पंडित, मयंक मंडित, ममता पंडित, श्रेयांस पंडित, प्रगति पंडित, दिव्या भारद्वाज आदि प्रमुख रहे।

error: Content is protected !!