Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में किशोर कुमार के गीतों से उनको श्रद्धांजलि दी गई। शास्त्री नगर तिकोना पार्क के पास सभागार में गायक किशोर कुमार की 37 वीं पुण्यतिथि पर गीत-संगीत के कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे की वंदना से अरुणा सिन्हा द्वारा किया गया। किशोर कुमार के गीत प्रस्तुत करने वाले बेहतरीन कलाकार अजय चौहान को द्वितीय किशोर कुमार स्मृति संगीत सम्मान दिया गया। मशहूर गायक प्रकाश चंद्र ने “चला जाता हूँ किसी की धुन में” प्रस्तुत करके श्रोताओं की तालियां बटोरी, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने “जीवन से भरी तेरी आँखे सुनाकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। अजय चौहान ने किशोर कुमार के हिट गीत “मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगा” प्रस्तुत करके समा बांध दिया, प्रसिद्ध गायक सत्येन्द्र सक्सेना ने मेरे महबूब कयामत होगी की शानदार प्रस्तुति दी। गायिका अरुणा ने “मेरे दिल में आज क्या है” पेश करके वातावरण गुंजायमान कर दिया। इनके अलावा कल्पना ने ओ मेरे दिल के चैन, शकुन ने ओ साथी रे तेरे बिना क्या जीना, जितेन्द्र सक्सेना ने घुंघरू की तरह बजता ही रहा मैं, प्रीती सक्सेना ने हमें तुमसे प्यार कितना की सुंदर प्रस्तुति दी।

क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि वह हर वर्ष किशोर दा की पुण्यतिथि पर उन्हीं के गीतों से उन्हें श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद करते हैं। सभी का आभार महासचिव प्रदीप माधवार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में अखिलेश कुमार, सुनील शर्मा, राजेश सक्सेना, ए.एस.अग्रवाल, रश्मि सक्सेना, इं. ए. एल. गुप्ता, कुसुम, इन्द्र देव त्रिवेदी, अभय भटनागर, मंजू लता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!