BareillyLive. बरेली नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की पोस्ट बिहारीपुर के तत्वावधान में शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती आज मॉडल टाउन गुरुद्वारा के निकट स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में प्रतिभा पर माल्यार्पण कर हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।
कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के वार्डन्स के साथ अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पोस्ट वार्डन बिहारीपुर आलोक शंखधर, डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तॉशु दीक्षित, सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा के अतिरिक्त इन्द्रदेव त्रिवेदी, मुकेश कुमार शर्मा,प्रवीण भारद्वाज, शिवम वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।