नहीं रहे काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स,त्रिलोक चंद सेठ, हरिद्वार,@BareillyLive, #BareillyNews,

BareillyLive. बरेली के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी और बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर सेवा समिति के संरक्षक त्रिलोक चंद्र सेठ का 94 वर्ष की आयु में बरेली में अपनी कोठी में स्वर्गवास हो गया। उन्होंने बुधवार-गुरुवार रात लगभग 1ः00 बजे अंतिम सांस ली। त्रिलोक चंद्र सेठ काफी समय हरिद्वार प्रवास कर रहे थे। अस्वस्थ होने पर बरेली स्थित अपने निवास पर आ गए थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को हरिद्वार में सनातन रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ।

त्रिलोकचंद सेठ संत प्रवृत्ति, धार्मिक आस्था तथा समाज सेवा में अग्रगण्य रहते थे। उन्हें अल्प आयु में ही गीता तथा सभी वेद पुराण हिंदू धर्म ग्रंथ कंठस्थ याद थे। आप बाल्यकाल से ही काफी मेधावी रहे हैं। उन्होंने गीता की टीका भी लिखी। साथ ही कई अन्य पुस्तकें भी लिखीं।

नहीं रहे काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स,त्रिलोक चंद सेठ, हरिद्वार,@BareillyLive, #BareillyNews,

त्रिलोक चंद सेठ वर्ष 1974 से 1998 तक त्रिवटी नाथ मन्दिर सेवा समिति के मंत्री पद रहे थे। त्रिवटी नाथ मंदिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि भारतवर्ष अधिकांश बड़े संत उनके संपर्क में रहते थे।

त्रिलोक चंद सेठ का जन्म 4 अक्टूबर 1928 को शाहजहांपुर में हुआ था। वर्ष 1948 में बरेली स्थित सर्राफा का व्यवसाय (लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स) संभालने के लिए बरेली आ गये। 1949 में रूपरानी सेठ के साथ उनका विवाह हुआ।

त्रिलोकचंद सेठ उत्तर प्रदेश सर्राफा कमेटी के पूर्व में अध्यक्ष रहे हैं। साथ ही बरेली के लगभग सभी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे। इनमें बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर सेवा समिति, राधा माधव संकीर्तन मंडल, आनंद आश्रम, रोटरी क्लब ऑफ बरेली आदि प्रमुख हैं।

त्रिवटी नाथ मंदिर सेवा समिति के वर्तमान मंत्री प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, मानस पंत ,अनुपम कपूर, सुभाष मेहरा समेत बरेली के अनेक गणमान्य लोगों ने त्रिलोक चंद सेठ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!