Bareilly News

त्रिवेणी एक्सप्रेस 2 फरवरी से फिर लौटेगी ट्रैक पर, जानिए कब किस स्टेशन पर पहुंचेगी

बरेली। भारतीय रेलवे जल्द ही कुछ और ट्रेनों का संचलन शुरू करने जा रहा है। इनमें बरेली से लखनऊ जाने वाले लोगों में अत्यंत लोकप्रिय त्रिवेणी एक्सप्रेस भी शामिल है। त्रिवेणी यानी 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 03 फरवरी, 2021 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को एवं 05073 सिंगरौली-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 04 फरवरी, 2021 से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलेगी। 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष ट्रेन सप्ताह में चार दिन 02 फरवरी, 2021 से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार तथा 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विशेष ट्रेन सप्ताह में चार दिन 03 फरवरी, 2021 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलायी जाएगी। गौरतलब ये सभी ट्रेन त्रिवेणी एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती हैं।

ये चारों विशेष गाड़ियां अगली सूचना तक चलायी जाएंगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 03 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, सण्डीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.05 बजे, निगोहाँ से 16.53 बजे, बछरावाँ से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परिआवां कालंाकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुण्डा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज से 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.40 बजे, प्रयागराज जं. 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विन्ध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे तथा चोपन से 06.00 बजे छूटकर सिंगरौली 07.55 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05073 सिंगरौली-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 04 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को सिंगरौली से 16.15 बजे प्रस्थान कर चोपन से 18.30 बजे, चुर्क से 19.03 बजे, सोनभद्र से 19.17 बजे, लूसा से 20.06 बजे, सक्तेसगढ़ से 20.55 बजे, चुनार से 21.55 बजे, मिर्जापुर से 22.25 बजे, विन्ध्याचल से 22.38 बजे, दूसरे दिन मेजारोड से 00.21 बजे, नैनी से 01.35 बजे, प्रयागराज जं. से 02.50 बजे, प्रयाग से 03.09 बजे, फाफामऊ से 03.24 बजे, रामचैरा रोड से 03.47 बजे, लाल गोपालगंज से 03.55 बजे, कुण्डा हरनामगंज से 04.11 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 04.24 बजे, परिआवां कालंाकाकर रोड से 04.33 बजे, ऊँचाहार से 04.46 बजे, लक्ष्मणपुर से 05.03 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावाँ से 06.05 बजे, निगोहाँ से 06.23 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहाॅपुर से 11.03 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

05076 टनकपुर- शक्तिनगर विशेष गाड़ी सप्ताह में चार दिन 02 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक सप्ताह में चार दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, सण्डीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.05 बजे, निगोहाँ से 16.53 बजे, बछरावाँ से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परिआवां कालंाकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुण्डा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज से 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.42 बजे, प्रयागराज जं. 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विन्ध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे,  चोपन से 06.00 बजे तथा अनपरा से 07.20 बजे छूटकर शक्तिनगर 8.20 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विषेष गाड़ी सप्ताह में चार दिन 03 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक सप्ताह में चार दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को शक्तिनगर से 15.45 बजे प्रस्थान कर अनपरा से 16.14 बजे, चोपन से 18.30 बजे, चुर्क से 19.03 बजे, सोनभद्र से 19.17 बजे, लूसा से 20.06 बजे, सक्तेसगढ़ से 20.55 बजे, चुनार से 21.55 बजे, मिर्जापुर से 22.25 बजे, विन्ध्याचल से 22.38 बजे, दूसरे दिन मेजारोड से 00.21 बजे, नैनी से 01.35 बजे, प्रयागराज जं. से 02.50 बजे, प्रयाग से 03.09 बजे, फाफामऊ से 03.24 बजे, रामचैरा रोड से 03.47 बजे, लाल गोपालगंज से 03.55 बजे, कुण्डा हरनामगंज से 04.11 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 04.24 बजे, परिआवां कालंाकाकर रोड से 04.33 बजे, ऊँचाहार से 04.46 बजे, लक्ष्मणपुर से 05.03 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावाँ से 06.05 बजे, निगोहाँ से 06.23 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहाँपुर से 11.03 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago