बरेली, तुलसी पूजन दिवस, बांटे तुलसी के पौधे, #BareillyLive,

BareillyLive. नाथ नगरी बरेली धाम के बिहारीपुर खत्रियान स्थित श्री शिव शक्ति दुर्गाजी धाम मंदिर में तुलसी दिवस तुलसी पूजन कर मनाया गया। यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश शर्मा एवं सह कार्यवाह हरीश कश्यप मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला पंचायत बरेली प्रशांत पटेल, ब्राह्मण सभा अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, खत्री सभा अध्यक्ष अनुपम कपूर उपस्थित रहे। आंचल रस्तोगी कक्कड़ ने तुलसी के पौधे भेंट किये।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश शर्मा ने तुलसी को अति महत्वपूर्ण औषधि बताते हुए उसके गुणों की जानकारी दी। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत पटेल ने कहा हमने बचपन से केवल सुन रखा था तुलसी दिवस। आज प्रथम बार तुलसी दिवस के कार्यक्रम को देखा, यह जागरूकता के लिए बहुत जरूरी कार्यक्रम है।

बरेली, तुलसी पूजन दिवस, बांटे तुलसी के पौधे, #BareillyLive,

जीवनदायिनी है तुलसी

हरीश कश्यप ने कहा हम सनातन धर्म प्रेमियों को तुलसी पूजन दिवस बड़े गर्व से मनाना चाहिए। तुलसी जीवनदायिनी है, हमें तुलसी के गुण अपने बच्चों को जरूर बताना चाहिए। हमारे बच्चों में हमारी संस्कृति के बारे में ज्ञान होना चाहिए। कोविड-19 में के दौर में तुलसी का बहुत बड़ा महत्व रहा। यह एनर्जी बूस्टर भी है और एण्टीबायोटिक भी। इसलिए तुलसी माता का पूजन अवश्य करना चाहिए।

इंद्रदेव त्रिवेदी ने कहा- तुलसी गुणों की खान है। हमारे धर्म में किसी का भी पूजन यूंही नहीं किया जाता। उसका कोई ना कोई महत्व जरूर होता है साइंटिफिक महत्व भी होता है। 25 दिसंबर को तुलसी दिवस अवश्य मनाना चाहिए।

कार्यक्रम में राजीव रस्तोगी, विवेक कक्कड़, गौरव सक्सेना, मनीष कुमार एडवोकेट, भावना मेहरोत्रा, पंकज कक्कड,़ पारस रस्तोगी, राहुल मेहरोत्रा, राहुल कपूर , कैलाश कक्कड़, पुष्कर मिश्रा, अंशु शास्त्री, रवि रस्तोगी, संजीव रस्तोगी, विनीत कक्कड़, विक्रांत मेहरोत्रा, संजीव वर्मा, कमल मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, दिनेश शर्मा, राकेश विसरिया समेत बड़ी संख्या में लोगों ने तुलसी पूजन में भाग लिया। पूजन पुष्कर मिश्रा, अंशु शास्त्री ने सम्पन्न करवाया। प्रसाद में खिचड़ी और मूली का भोग लगाया।

आयोजन में आंचल रस्तोगी कक्कड़, विनीत कक्कड़, प्रदीप रस्तोगी, माधव नगर सहकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मनीष कुमार एडवोकेट, विकास मेहरोत्रा, लवलीन कपूर का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!