TATA ALTROZ का आने वाला है टर्बो पेट्रोल वर्जन, इसकी खासियत है कम कीमत और शानदार लुक है

नई दिल्ली। कारों के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में घमासान और तेज होने वाला है। इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई अल्ट्रॉज (Altroz) को मिली शानदार सफलता को देखते हुए टाटा मोटर्स अब इसके टर्बो पेट्रोल वर्जन (Turbo petrol version) को लाने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि कम कीमत में उच्चस्तरीय फीचर्स और शानदार लुक की वजह से Tata Altroz इन दिनों अपने सेगमेंट में छायी हुई है।

पिछले कुछ महीनों में टाटा की कारों की मांग बढ़ी है। खासकर अल्ट्रॉज और एंट्री लेवल की कार टाटा टियागो (Tata Tiago) की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी हुई है क्योंकि कोरोना संकट के बीच छोटी कारों की मांग बढ़ी है। चंद महीने में ही अल्ट्रॉ कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वर्जन (Tata Ultraz Turbo Petrol version) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी फेस्टिव सीजन के दौरान इसे भारतीय बाजार में उतार सकती है। टाटा अल्ट्रॉज के टर्बो वेरिएंट में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 108bhp पावर और 140Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।

नई टाटा अल्ट्रॉज ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हो सकती है। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली अल्ट्रॉज को जेनेवा मोटर शो में देखा गया था। बाजार में मौजूद Tata Altroz की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 5.29 लाख रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 7.74 लाख रुपये है। बीते अगस्त में Altroz की 4,941 यूनिट्स बिकीं। 

पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन

भारतीय बाजार में मौजूद टाटा अल्ट्रॉज पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों ही वेरिएंट्स बीएस-6 से कम्प्लायंट से लैस हैं। एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, जबकि दूसरा नेक्सॉन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन 86 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जबकि डीजल इंजन 90 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी अल्ट्रॉज पेट्रोल वेरिएंट में 19 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल में करीब 25 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। टाटा अल्ट्रॉज की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm, ऊंचाई 1523 mm और व्हीलबेस 2501 mm है.

पांच वेरियंट में उपलब्ध

टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं। Altroz टाटा की दूसरी ऐसी कार है जो सबसे सुरक्षित है। भारतीय बाजार में टाटा की यह कार Maruti Suzuki Baleno और Hyundai i20 को सीधी चुनौती दे रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

12 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago