Bareilly News

बरेली के आंवला में अवैध पशु कटान में दो मुकदमे दर्ज, 50 किलो मांस और अवशेष बरामद

BareillyLive. आंवला। आंवला तहसील क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस ने अवैध पशुकटान के दो मामले दर्ज किये हैं। इनमें तीन लोगों को नामजद किया गया है। साथ ही मौके से 50 किलो भैंस का मांस, अवशेष आदि भी बरामद किये हैं। पुलिस पालिकाध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि की सूचना पर हरकत में आयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले दर्ज किये।

घटनाक्रम के अनुसार शनिवार सुबह-सुबह नगर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना एवं विधायक प्रतिनिधि प्रभाकर शर्मा सहित पालिका टीम कस्बे में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रही थी। इसी दौरान अवैध मांस और उनके अवशेष मिलने पर पालिकाध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी। इस पर उप निरीक्षक प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ मोहल्ला बजरिया पहुंचे। जानकारी मिली कि मोहल्ला बजरिया में गली के अंदर अकबर नाम का व्यक्ति अपने घर में भैंस का मांस बिक्री कर रहा है।

करीब 50 किलो मांस और अवशेष बरामद

पुलिस मौके पर पहुंची तो मुख्य द्वार पर ताला पड़ा था। आसपास के लोगों को बुलाकर ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया तो देखा कि बरामदे के अंदर मांस के टुकड़े व अवशेष, खाल एवं पैर और खून आदि पड़े हैं। साथ ही कांटा, बांट तथा कुछ पांच-पांच रुपये के सिक्के भी मिले। पुलिस दल करीब 50 किलो मांस और अवशेष व अन्य सामान लेकर थाना आ गया। वहां डॉक्टर ने बताया कि मांस प्रदूषित है तथा खाने योग्य नहीं है। इस प्रदूषित मांस की बिक्री से महामारी फैलने की आशंका है। पुलिस ने उक्त मामले में अकबर और उसके परिवारीजन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की है।

मुकदमा दर्ज

वहीं दूसरी तरफ उप निरीक्षक अभय कुमार पांडे ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के मोहल्ले घेर अन्नू खाँ में पुलिस ने पशु वध करने के बाद अवशेष मांस, पन्नी, प्लास्टिक में रखकर ले जा रहे व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर दोनों पुलिस को देखकर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने पन्नी को कब्जे में ले लिया। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों मोहल्ले के वसीम और मुजीव थे। इनके घर में पूर्व में भैंस का मांस भी बरामद हुआ था। ये लोग भैंस का वध करके अवशेष नष्ट करने ले जा रहे थे। बरामद की गयी प्लास्टिक की थैली में छह अदद खुर भैंस प्रजाति के एक पॉलीथिन व मांस और खून था। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत और लॉकडाउन के उल्लंघन में वसीम और मुजीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago