भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के ग्राम नगला में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी। दोनों सगे चचेरे भाई थे। इस दर्दनाक घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी आंवला ने तहसीलदार के साथ गांव पहुंचे और परिजन को सांत्वना दी।

आंवला तहसील के भमोरा क्षेत्र में आज सुबह से आसमान में बादल छाये हुए थे और बूंदाबांदी हो रही थी। नगला गांव के दो बच्चे 12 वर्षीय नरेन्द्र और ओमकार गांव के ही बाहर अपने खेत पर गये हुए थे। दोनों रिश्ते में सगे चचेरे भाई थे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जब बारिश तेज हुई तो ये दोनों घर की ओर चल दिये। रास्ते में गांव के बाहर ही एक स्थान पर आकाशीय बिजली गिरी और दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गये। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

बच्चों के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे की सूचना पर दोनों के घरों में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोनों बच्चे गांव में एक दिन होने वाले भण्डारे की तैयारी में लगे थे, इसीलिए आज स्कूल नहीं गये थे। वे खेत पर मटर की रखवाली को गये थे।

घटना की सूचना पर एसडीएम आंवला विशुराजा और तहसीलदार नगला गांव पहुंचे। वहां उन्होंने दोनों बच्चों के परिजन को ढांढस बंधाया। बता दें कि इसी स्थान पर पिछले साल भी बिजली गिरी थी। इससे वहां करीब 4 फुट गहरा गड्ढा हो गया था। आज भी ठीक उसी स्थान पर बिजली गिरी है। गांव वालों ने एसडीएम से उस स्थान की जांच कराने और सुरक्षा उपाय कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सुरक्षा उपाय नहीं किये गये तो वहां से गुजरने वालों पर हमेशा खतरा बना रहेगा।

error: Content is protected !!