Bareilly News

Bareilly: दबिश के दौरान दो गौ तस्कर गिरफ्तार

Bareilly. इज्जतनगर पुलिस ने गौवध अधिनियम के तहत दर्जन भर से भी ज्यादा मामलों में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से गौवंशीय पशुओं के कटान में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संचालित अवैध स्लाटर हाउसों और उनके साथियों के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक डेयरी संचालक के घर के बाहर बंधी गाय को करीब पांच लोग चुरा कर ले गए थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गया था, जिसके बाद से ही इज्जतनगर पुलिस गौ तस्करों की तलाश में जुटी हुई थी। चार दिन पहले क्षेत्र के ही फरीदापुर चौधरी में अवैध स्लाटर हाउस संचालित होने का मामला सामने आया था, जिसमें राष्ट्रीय गौ रक्षा सेना के पदाधिकारी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पिछले तीन दिनों से पुलिस लगातार तस्करों के घरों पर दबिश दे रही थी।

साथियों संग मिलकर काटा था गोवंशीय पशु को

सोमवार को पुलिस ने गौ तस्कर भोजीपुरा के भूड़ा निवासी चुन्नीलाल व फहीम और सैदपुर के रहने वाले मुन्ना को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब दोनों महंगी गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहे थे। पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2019 में हरहरपुर नहर की पुलिया के किनारे से, आंवला तहसील के गांव गुलड़िया में अगस्त में गोवंशीय पशु को साथियों संग मिलकर काटा था। साथ ही 17 नवंबर को इज्जतनगर में गोवंशीय पशुओं को चोरी की बात भी स्वीकार की है।

मुन्ना ने बताया कि गाय चोरी वाले दिन कार गोपा उर्फ आरिफ चला रहा था। कार में उसके साथ हनीफ, नईम बड़े व अकलीम बैठे थे। चोरी के बाद उसे फरीदापुर चौधरी स्थित किला नदी के पास काटा था। बताया कि गौकशी के समय शाकिर, अजीम निहन्नी, फहीम, उस्मान व अनीस उर्फ अन्नी शामिल थे। वहीं कार के बारे में जानकारी करने पर बताया कि तस्करों ने चंदा करके चोरी और तस्करी के लिए कार खरीदी थी। किसी को शक न हो इसलिए महंगी कार का इस्तेमाल करते थे।

दूसरी तरफ गौकशी के बाद सप्लाई की जिम्मेदारी फहीम के हवाले रहती थी। छोटी-छोटी थैलियों में भरकर वह मीट की दुकानों के साथ-साथ गौमांस की सप्लाई ग्राहक और दुकानदारों तक करता था। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत 12 से भी ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

7 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

7 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

7 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago