सर्राफ को लूटने वाले दो बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर व सिपाही घायल

इज़्जतनगर थाने के अहलादपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे हुई इस मुठभेड़ के बाद पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शहर में नाकाबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

बरेली। सर्राफ व उसके दो कर्मचारियों से करीब 15 लाख की लूट करने वाले आधा दर्जन बदमाशों में से दो को पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही मुठभेड़ में मार गिराया। इज़्जतनगर थाने के अहलादपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे हुई इस मुठभेड़ में घायल हुए इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल व सिपाही प्रवीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शहर में नाकाबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

मारे गए दोनों बदमाशों की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हुई थी। घटनास्थल पर एक थैला भी मिला है जिसमें लूट की रकम बरामद होने की बात कही जा रही है। मुठभेड़ के बाद एसएसपी मुनिराज जी समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। एडीजी प्रेमप्रकाश ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।

कोहाड़ापीर में वारदात कर भागे थे बदमाश

अहलादपुर चौकी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों समेत आधा दर्जन बाइक सवारों ने सोमवार सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्त इलाके कोहाड़ापीर में ऑटो पर फायरिंग कर सर्राफ के भाई व नौकरों से 15 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस के अनुसार, शास्त्री नगर में रहने वाले अनूप अग्रवाल की आलमगिरीगंज में दुकान है। सुबह 5.30 बजे उन्होंने चचेरे भाई बबलू तथा नौकर कांता प्रसाद और सुमित को घर बुलाकर दो बैग दिए थे। तीनों को आलाहजरत एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। अनूप अग्रवाल के मुताबिक दोनों बैंगों में 7.50-7.50 लाख रुपये थे। तीनों ऑटो से बरेली जंक्शन जा रहे थे। कोहाडापीर के पास दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर ऑटो पर फायरिंग कर दी और ऑटो में पीछे रखे बैग लूट लिए। सुमित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके माथे पर गोली मार दी। चद मिनट में ही वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। बबलू और कांता प्रसाद ऑटो को सीधे रामपुर गार्डन के एक अस्पताल ले गए और सुमित को भर्ती कराया।

सुबह-सुबह लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एडीजी प्रेमप्रकाश, एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी अभिनदंन सिंह, सीओ कुलदीप कुमार व इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल ने घटनास्थल का जायजा लिया। पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई। कुछ घंटों बाद ही इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अहलादपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। क्रॉस फायरिंग में दो बदमाश मारे गए जबकि अन्य बचकर भाग निकले। गोली लगने से इंस्पेक्टर गीतेश कपिल व सिपाही प्रवीन घायल हो गए। घटना के बाद शहर सभी थाना क्षेत्रों में अलर्ट जारी करने के साथ ही नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बचकर भाग निकले बदमाशों की

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

12 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

43 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago