सर्राफ को लूटने वाले दो बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर व सिपाही घायल

इज़्जतनगर थाने के अहलादपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे हुई इस मुठभेड़ के बाद पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शहर में नाकाबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

बरेली। सर्राफ व उसके दो कर्मचारियों से करीब 15 लाख की लूट करने वाले आधा दर्जन बदमाशों में से दो को पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही मुठभेड़ में मार गिराया। इज़्जतनगर थाने के अहलादपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे हुई इस मुठभेड़ में घायल हुए इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल व सिपाही प्रवीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शहर में नाकाबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

मारे गए दोनों बदमाशों की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हुई थी। घटनास्थल पर एक थैला भी मिला है जिसमें लूट की रकम बरामद होने की बात कही जा रही है। मुठभेड़ के बाद एसएसपी मुनिराज जी समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। एडीजी प्रेमप्रकाश ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।

कोहाड़ापीर में वारदात कर भागे थे बदमाश

अहलादपुर चौकी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों समेत आधा दर्जन बाइक सवारों ने सोमवार सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्त इलाके कोहाड़ापीर में ऑटो पर फायरिंग कर सर्राफ के भाई व नौकरों से 15 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस के अनुसार, शास्त्री नगर में रहने वाले अनूप अग्रवाल की आलमगिरीगंज में दुकान है। सुबह 5.30 बजे उन्होंने चचेरे भाई बबलू तथा नौकर कांता प्रसाद और सुमित को घर बुलाकर दो बैग दिए थे। तीनों को आलाहजरत एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। अनूप अग्रवाल के मुताबिक दोनों बैंगों में 7.50-7.50 लाख रुपये थे। तीनों ऑटो से बरेली जंक्शन जा रहे थे। कोहाडापीर के पास दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर ऑटो पर फायरिंग कर दी और ऑटो में पीछे रखे बैग लूट लिए। सुमित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके माथे पर गोली मार दी। चद मिनट में ही वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। बबलू और कांता प्रसाद ऑटो को सीधे रामपुर गार्डन के एक अस्पताल ले गए और सुमित को भर्ती कराया।

सुबह-सुबह लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एडीजी प्रेमप्रकाश, एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी अभिनदंन सिंह, सीओ कुलदीप कुमार व इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल ने घटनास्थल का जायजा लिया। पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई। कुछ घंटों बाद ही इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अहलादपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। क्रॉस फायरिंग में दो बदमाश मारे गए जबकि अन्य बचकर भाग निकले। गोली लगने से इंस्पेक्टर गीतेश कपिल व सिपाही प्रवीन घायल हो गए। घटना के बाद शहर सभी थाना क्षेत्रों में अलर्ट जारी करने के साथ ही नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बचकर भाग निकले बदमाशों की

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago