Bareillylive: दिल्ली पब्लिक स्कूल, बरेली में आज अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘दो दिवसीय अंतर्विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता’ का शुभारंभ हुआ। विद्यालय में आयोजित इस दसवीं तैराकी प्रतियोगिता में बरेली जोन के तमाम विद्यालयों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन के कार्यक्रमों का आगाज आज के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी जितेंद्र यादव एवं डॉ. सुश्री सुनीता भारद्वाज के साथ कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथियों अजय कश्यप, सुनील मित्तल एवं नईम अहमद ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया ।

डी पी एस, बरेली में आज से आरम्भ इस प्रतियोगिता में बरेली और पीलीभीत के जी आर एम दोहरा रोड, बी बी एल अलख नाथ, बी. बी. एल पीलीभीत रोड, अल्मा मातेर, एयर फोर्स स्कूल, मानस स्थली स्कूल, पुलिस मॉर्डन स्कूल, चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल, बेदी इंटरनेशनल स्कूल, हार्टमैन कॉलेज, सेक्रेट हार्ट्स स्कूल, बैनहर पब्लिक स्कूल, राधा माधव पब्लिक स्कूल, बिशप कोनराड स्कूल, सोबती पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजेल स्कूल, बिशप कॉनराड दोहना, सेंट एलॉय स्कूल, एस. आर. इंटरनेशनल स्कूल, जे पी मेमोरियल, जी आर एम सीनियर सेकेंडरी, सेठ एम आर जयपुरिया, ज्ञाननए स्कूल, के. वी. इफको, माधव राव सिंधिया स्कूल आदि विद्यालय रहे।

आज के परिणाम इस प्रकार है :-

50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 12 बॉयज
दक्ष पांडे गोल्ड मेडल लिटिल एंजेल स्कूल पीलीभीत, ओनिश मिश्रा सिल्वर मेडल अल्मा मातेर, शिवांश चौरसिया ज्ञाननए स्कूल ब्रोंज मेडल

50 मी फ्री स्टाइल गर्ल्स अंडर 12 =
अनुश्री कर्मकार सेक्रेड हार्ट गोल्ड मेडल,
दीकवित अग्रवाल अल्मा मेटर सिल्वर मेडल,
ख्याति अरोड़ा हॉटमैन कॉलेज ब्रॉन्ज मेडल,

50 मी बैक स्ट्रोक गर्ल्स अंडर 14
देवांशी कपूर लिटिल एंजेल्स गोल्ड मेडल
पीहू थापर अल्मा मेटर सिल्वर मेडल,
अनाया जग्गी हॉटमैन कॉलेज ब्रॉन्ज मेडल,

400 मीटर फ्री स्टाइल बॉयज ओपन
गौतम शाह सेक्रेड हार्ट गोल्ड मेडल,
अभिजीत गंगवार अल्मा मातेर सिल्वर मेडल,
मिलिंद गोयल हॉटमैन कॉलेज ब्रॉन्ज मेडल,

बाकी सभी स्पर्धाओं में हिटस का दिन रहा।

प्रधानाचार्य वी के मिश्रा ने बताया कि सभी विजयी प्रतिभागियों को कल आईजी जोन बरेली डॉ राजेश सिंह प्रशस्ति पत्र, मैडल तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बच्चों को तैराकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी तथा अपने देश और समाज की पहचान बनाने को लेकर उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि जिस प्रकार से आज की इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है, वह इस प्रतिभा को और निखारते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचेंगे।

प्रथम दिन के कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य वी के मिश्रा ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए पूरे देश में मनाए जा रहे खेल सप्ताह के महत्त्व को बताया। साथ ही कल के कार्यक्रम की पूर्व सूचना प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य ने बताया कि कल प्रतियोगिता के द्वितीय दिन बरेली में पहली मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में हॉकी टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!