Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में ‘‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में गणित और इसके अनुप्रयोग (आईसीएमएएसटी 2024)’’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 30 और 31 अगस्त को होने वाले इस सम्मेलन में अमेरिका, फ्रांस, रूस, स्लोवाकिया, मैक्सिको और साउथ अफ्रीका के नामी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ आनलाइन और पांडिचेरी विवि, मद्रास विवि, शिवाजी विवि और नेताजी सुभाष विवि के गणितज्ञ उपस्थित होकर व्याख्यान देंगे। सम्मेलन में देश विदेश के 125 से अधिक रिसर्च स्कालर भी अपने शोध पत्रों को प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डा. प्रभाकर गुप्ता ने दी।

उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा, श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, बरेली एवं पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पुडुचेरी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। 30 और 31 अगस्त को होने वाले इस दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दुनियाभर के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, उद्योग के पेशेवरों के नवीनतम ज्ञान का लाभ छात्रों को मिलेगा। सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर के शिक्षाविदों, उद्योगों, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान एवं विकास संगठनों के शोधकर्ताओं को एक साथ लाना है, जो विभिन्न विषयों में गणित और इसके अनुप्रयोगों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसका प्राथमिक लक्ष्य गणितज्ञों और विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों के बीच चर्चा को सुविधाजनक बनाना, विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और कम्प्यूटेशनल और अनुप्रयुक्त गणित में हाल की प्रगति की खोज करना है।

डा. प्रभाकर ने आगे कहा कि सम्मेलन में विश्व के ख्याति प्राप्त गणितज्ञ प्रोफेसर अली अकबर मोंतेजर हगीगी प्रेयरी व्यू ए एण्ड एम यूनिर्वसिटी (अमेरिका), प्रोफेसर जी0एम0 मोफू यूनिर्वसिटी डेस एंटिल्स (फ्रांस), प्रोफेसर मरिया स्कोपिना सेंट पीटसवर्ग यूनिर्वसिटी (रूस), प्रोफेसर मिशेल फेक्कन बृातिस्लावा कोमेनियस यूनिर्वसिटी (स्लोवाकिया), प्रोफेसर आस्कर कैस्टिलो टिजुआना प्रोद्योगिकी संस्थान (मैक्सिको), प्रोफेसर टी0 किम क्वांगबून, यूनिर्वसिटी सियोल (साउथ कोरिया) आनलाइन शामिल होंगे। जबकि पांडिचेरी विश्वविद्यालय से प्रोफेसर राजेश्वरी शेषाद्री, राजीव गांधी विश्वविद्यालय से डा. जेपी मौर्य, मद्रास विश्वविद्यालय से प्रोफेसर के0 कालीराज, शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर के डा. केडी कुच्चे, आई0टी0 दिल्ली के प्रोफेसर आरके शर्मा, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर विजय गुप्ता उपस्थित होकर अंतर समीकरण, गणितीय मॉडलिंग, वेवलेट विश्लेषण, नियंत्रण सिद्धांत, ग्राफ सिद्धांत, फजी सेट सिद्धांत, सिमुलेशन, गतिशील प्रणाली, संख्यात्मक विश्लेषण, ठोस और द्रव यांत्रिकी और कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में थाईलैंड की थम्मासैट विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वुतिफोल सिन्टुनवारत एवं पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पुडुचेरी के कुलपति प्रोफेसर के0 थारानिकरसुप्रो शामिल होंगे। जबकि पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके तिवारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति एवं ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, डायरेक्टर कॉन्फ्रेंस प्रोफेसर प्रभाकर गुप्ता, संयोजक डॉ. कमलेन्द्र कुमार, कॉन्फ्रेंस के उप संयोजक के रूप में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय बठिंडा के डा. दीप सिंह एवं उप संयोजक के रूप में पांडिचेरी विश्वविद्यालय पुडुचेरी के डा. पंकज शर्मा आदि भी उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!