बदायूं@BareillyLive. बदायूं जिले के थाना कादरचौक के गांव जिंसी नगला में एक झोपड़ीनुमा घर में रखे सिलेंडरों में आग लगने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। घर में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस व फायरबिग्रेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार बदायूं जिले के थाना कादरचौक के गांव जिंसी नगला निवासी अलख राम पुत्र चिरौंजी के घर में आज अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक लगी कि उसमें रखे दो गैस सिलेण्डरों ने आग पकड ली।
घर में खेल रहे पांच वर्षीय सुमित पुत्र जयपाल निवासी ककौडा तथा दीपक (छह वर्ष) पुत्र भूपराम निवासी चम्पतपुर भमोरा, बरेली आग की चपमट में आने से जल गये। इस आग से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग देखते ही उसे बुझाने के उपाय शुरू कर दिये। साथ ही पुलिस एवं दमकल को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायरबिग्रेड की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इसमें एक भैंस की पडिया की भी मौत की सूचना है।