लखनऊ। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए तमाम कदमों और लोगों के काफी हद तक जागरूक होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्ता बढ़ती जा रही है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में दो और संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई हैं जिनमें 5 लखनऊ में हैं। कोरोना वायरस के मद्देनजर नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को दो नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। दोनों ही मामले हायर लोड वाले पाए गए हैं। इनमें एक राजधानी के ही गोमतीनगर का निवासी है जबकि दूसरा लखीमपुर खीरी से लाया गया है। गोमतीनगर निवासी पॉजिटिव हाल ही में इंग्लैंड से लौटा है जबकि लखीमपुर खीरी निवासी तुर्की से आया है। लखीमपुर खीरी के मरीज की मैगलगंज में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। वह बीती 8 मार्च को स्वदेश लौटा था। बुखार आने पर उसने मैगलगंज, महोली और सीतापुर में की जगह इलाज कराया। फायदा न होने पर वह बुधवार को केजीएमयू आया। ऐसे में कई लोगों में संक्रमण की आशंका है।
स्थिति गंभीर होती देख केजीएमयू प्रशासन ने सभी डॉक्टरों और प्रोफेसरों की छुट्टियां रद कर दी हैं।सभी को ऑन कॉल 24 घंटे तैयार रहने के लिए कहा गया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी जैसी सभी स्थितियों से निपटने का अलर्ट जारी किया है। रोजाना लाखों लोगों की स्कैनिंग की जा रही है। भारत-नेपाल सीमा कपर स्थित 2200 से अधिक गांवों को सैनिटाइज किया जा चुका है।
भयभीत न हों, सतर्क व सावधान रहेः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के लोगों को वीडियो पर संदेश दिया है और सतर्क रहने को कहा है। योगी आदित्यनाथ ने ने कहा है कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है। यह काफी संक्रामक वायरस है। केंद्र के साथ प्रदेश सरकार इससे बचाव पर काम कर रही है। हम इसके रोकथाम के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके उपचार के लिए हम काम कर रहे हैं। प्रदेश के सभी 75 जिलों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। कोरोना वायरस के कहर के उपचार से बेहतर बचाव है। आप सभी से अपील है कि बार-बार अपना हाथ धोएं। हम सभी लोग सावधानी से बीमारी से बच सकते हैं। कोरोना वायरस से भयभीत न हों, बस सावधान और सतर्क रहें।
नोएडा में धारा 144 लागू
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर ने विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत 5 अप्रैल तक धारा 144 के तहत जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी की तरफ से जारी आदेश में सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल संबंधित, व्यापारिक प्रदर्शनी, रैली, जुलूस सहित इस प्रकार के सभी कार्यक्रमों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। एक स्थान पर चार से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगा दी गई है।