Categories: Bareilly News

आदिवासियों की समस्या को लेकर राष्ट्रपति भवन तक जायेंगे दो पदयात्री, तय करेंगे 1500 किलोमीटर का सफर

BareillyLive., पश्चिम बंगाल से पदयात्रा आरंभ करके दो पदयात्री दिल्ली राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने में लगभग 1500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। अपने इस सफ़र को पूरा करने के लिए निकले ये दो आदिवासी जो अब तक 1150 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके हैं बरेली में आए हुए हैं, हाईवे रोड पर इनकी मुलाकात करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह से हुई ठाकुर राहुल सिंह ने ससम्मान दोनों ही आदिवासी पद यात्रियों को चाय नाश्ता कराते हुए पद यात्रा की जानकारी ली। इन दोनों पदयात्रियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार आदिवासियों की समस्याओं के प्रति ध्यान नहीं देती है, इसी कारण से त्रस्त होकर जिला जलपाईगुड़ी के ओदलाबारी गांव के पिलातूस ओरबा और श्याम ओरबा दिल्ली राष्ट्रपति महोदया से मिलने जा रहे हैं। पदयात्री पिलातूस ने बताया कि वह 22 अगस्त को अपने गांव से पैदल रवाना हुए थे चूंकि पहली बार आदिवासी समाज से आने वाली द्रोपदी मुर्मू जी राष्ट्रपति बनी हैं इसलिए अब आदिवासी समाज के 4 सूत्रीय मांगों को लेकर इनके निस्तारण की उनसे ही मांग करेंगे।

ये चार सूत्रीय मांगे हैं,

1- चाय बागान को लेकर वहां लोगों से बंधुआ मजदूरी कराई जाती है जो 8 घंटे की ड्यूटी में 232 रुपए की मजदूरी देते हैं जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाते हैं हालांकि 8 घंटे की मजदूरी लगभग 350 से 450 ₹ होनी चाहिए जिससे अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर सकें।

2- बरसों से हमारी पीढ़ी इस पैसे में काम करती है लेकिन अभी तक जमीन पर मकान बनाने का मालिकाना हक नहीं मिला यहां के लोगों को पट्टे कराकर जमीन दिलाई जाए।

3- चाय बागान के लोगों को हिंदी भाषा में शिक्षा दी जाती है लेकिन बंगाल सरकार सरकारी नौकरियों में नेपाली और बंगाली भाषा के प्रमाण पत्र को मांगती है आदिवासी समाज की मांग है कि हिंदी भाषा को भी इसमें शामिल किया जाए।

4- आदिवासी समाज के फाइटर नेता बिरसा मुंडा जिन्हें आदिवासी लोग भगवान मानते हैं उनकी उम्र लगभग 25 वर्ष की थी तभी वह वीरगति को प्राप्त हुए थे उन भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा कहीं कहीं जगह अधिक उम्र की स्थापित की गई है, जिससे लोगों को पहचानना मुश्किल पड़ रहा है अतः भगवान बिरसा मुंडा की उचित उम्र की प्रतिमा को स्थापित किया जाए।करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने पदयात्री आदिवासियों से ये सब जानकारी प्राप्त करके उनका बरेली में स्वागत किया और सरकार, प्रशासन तथा अन्य लोगों से भी इनकी रास्ते भर सेवा करने व सहयोग करने की गुजारिश की।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago