Bareillylive : (बदायूं) उसावां थाना क्षेत्र में ग्राम नगरिया चिकन में एक मकान में रखी आतिशबाजी के ढेर में विस्फोट होने से दो मंजिला मकान ढह गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मलबे में भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गया है। थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम नगरिया चिकन में 35 वर्षीय राहुल पुत्र वीरसहाय अपने ही घर में आतिशबाजी का सामान बनाकर शादियों में चलाता था। उसके घर में बहुत बड़ी मात्रा में आतिशबाजी रखी थी जो उसे किसी शादी में लेकर जानी थी, लेकिन विस्फोट के बाद जो दो मंजिला मकान का लिंटर ढह गया, जिसमें दबकर राहुल और उसके परिवार के मनोज पुत्र श्रीपाल की मौत हो गई। इसके अलावा मनोज की चार साल की बेटी मानवी व तीन साल की आरुषि पुत्री ओमेंद्र घायल हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत / बचाव कार्य में लग गए हैं। जिसमें ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
साल 2017 में भी लगी थी आग में दो लोगों की मृत्यु हुई थी
इस हदसे में मृतक राहुल के पिता वीरसहाय की उसावां के वार्ड संख्या चार में आतिशबाजी की दुकान थी। यहां पर आतिशबाजी बनती भी थी और भंडारण भी करते थे। साल 2017 में दुकान में आतिशबाजी बनाते समय आग लग गई थी जिसमें वीरसहाय का बेटा सुमित व उसावां के वार्ड चार में रहने वाले रंगीले का पुत्र अवनीश झुलस गए थे। इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई थीं।
डीएम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, घायलों को कराया उपचार उपलब्ध
घटनास्थल का निरीक्षण जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के साथ मौके पर जाकर किया गया है। मृतको के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है तथा चोटिल बच्चियों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी म्याऊँ में भर्ती कराया गया है तथा प्रभारी सीएचसी को उचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया है। घटना के सम्बन्ध में जाँच की जा रही है। बाकी स्थिति सामान्य है।
