road accidentबरेली, 12 अप्रैल। विवाह समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार दो अध्यापकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक ही मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गाॅव सोहरा निवासी सुरेश पुत्र गणेश प्रसाद और हाफिजगंज निवासी उल्फत की बीती रात हुई सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी। जिला अस्पताल में मौजूद मृतकों के घर वालों ने बताया कि दोनों युवक भोजीपुरा के आर के पब्लिक स्कूल में अध्यापक थे और कल सांय को एक ही बाइक से पीलीभीत निवासी किसी परिचित के विवाह समारोह में शामिल होने गये थे, जहां से देर रात दोनों घर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में हाफिजगंज इलाके में उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, और फरार हो गया। दुघर्टना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजकर उनके पास मिले मोबाईल फोन के आधार पर घर वालों को सूचना दे दी। अस्पताल पहुंचते ही सुरेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उल्फत की कुछ देर बाद मौत हो गयी। मृतक सुरेश की पत्नी का नाम स्वाति है। उसका विवाह दो साल पूर्व ही हुआ था।

ajmera Leader BAMC

By vandna

error: Content is protected !!