बरेली। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में उड़ान संस्था के सदस्यों ने काशीधाम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को मिठाई और गरम वस्त्रों वितरित किये।
संस्था की संस्थापक सुधा शुक्ला कहती हैं कि मेरे घर में माता-पिता नहीं हैं। जब भी उनकी याद आती है मैं यहां आकर सेवा करती हूं। बुजुर्ग भगवान की तरह होते हैं जितना हम इन्हें पूजेंगे उतना आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा।
इस अवसर पर कृष्णा सक्सेना, सुरुचि, अभिलाषा, अनिता प्रजापति, पूजा मिश्रा, वीना शर्मा, सरला, रत्ना पाठक आदि मौजूद रहे।