BareillyLive: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली के द्वारा एक जीएसटी जागरूकता शिविर उमंग फोम के सामने सिकलापुर में लगाया गया। जिसमें भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया। शिविर का उद्देश्य व्यापारियों में विश्वास जगाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान करना था । शिविर का आयोजन सफल रहा व्यापारियों में जीएसटी को लेकर जो भ्रम की स्थिति थी वह भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा दूर की गई। ऐसे बहुत से व्यापारी भी थे जिनके पास जीएसटी का रिटर्न नहीं था और वह लेना चाह रहे थे। उनका मौके पर ही आवश्यक पेपर ले कार्रवाई कर करवाया गया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि कोई भी अधिकारी व्यापारी का शोषण नहीं कर पाएगा। महामंत्री अभय कुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी सरकार का कमाऊ पूत है अगर व्यापारी को तकलीफ होगी तो इसका नुकसान सरकार को भी होगा। सरकार को चाहिए कि वह ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाए जिससे व्यापारी एवं व्यापार को नुकसान हो। कोषाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल ने व्यापारी को जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लाभ से अवगत कराया। अधिवक्ता उमंग अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शिविर में बड़ी संख्या में व्यापारियों के अतिरिक्त संरक्षक घासी राम अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, महानगर महा मंत्री अभय कुमार अग्रवाल, महानगर कोषाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, युवा प्रभारी ऋषभ अग्रवाल, तृप्ती खंडेलवाल, गीता शर्मा, अनुज गुप्ता, जसपाल सिंह बग्गा विक्की, राहुल सक्सेना, आलोक अग्रवाल, देवेंद्र पाल सिंह मोनू, सूरज गुप्ता, अमन गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अंत में महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…