17 साल बाद बरेली नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, उमेश गौतम बने मेयर

बरेली। आखिरकार 17 साल बाद बरेली नगर निगम पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने मेयर की कुर्सी पर कब्जा कर ही लिया। इस बार उमेश गौतम ने निर्वतमान मेयर डॉ. इकबाल सिंह तोमर को 12,757 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। उमेश गौतम को कुल 1,39,006 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. तोमर को 1,25,249 वोटों से संतोष करना पड़ा। हालांकि मतगणना के दौरान गड़बड़ी के आरोप भी लगे लेकिन अंततः उमेश गौतम को विजेता घोषित कर विजय का प्रमाण पत्र सौंपा गया।

बता दें कि डॉ. इकबाल सिंह तोमर दो बार मेयर रह चुके थे और तीसरी बार मैदान में थे। उनके खिलाफ तमाम जद्दोजहद के बाद भाजपा ने इंवर्टिस विश्वविद्यालय के चांसलर उमेश गौतम को उम्मीदवार बनाया था। अव्यवस्थाओं के बीच बरेली कालेज में सुबह करीब एक घंटे देरी से शुरू हुई मतगणना देर शाम तक जारी रही। करीब सवा दस बजे पहले चरण का मतदान घोषित हुआ, जिसमें उमेश गौतम को 6062 वोट मिले और निवर्तमान महापौर व सपा प्रत्याशी डॉ. इकबाल सिंह तोमर को 4772 मत। गौतम ने 1290 वोट ज्यादा हासिल कर पहले ही राउंड में बढ़त हासिल की। जो अंतिम राउंड तक बढ़ कर 12 हजार 757 पहुंच गई।

इसी बीच सपा प्रत्याशी डॉ. तोमर और समर्थकों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया। लेकिन इसे रिटर्निग ऑफीसर ने नकार दिया। डॉ. तोमर का आरोप था कि जब सोलहवें राउण्ड की गिनती तक उन्हें 94 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके थे तो अठारहवें राउण्ड में ये गिनती 91 हजार कैसे रह गयी। उनकी आपत्ति मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों में भी भाजपा को अत्याधिक बढ़त मिलने को लेकर भी थी।

चरणवार मतगणना में मुस्लिम बहुल वार्डों में पड़े मतों की भी गिनती आरंभ हुआ और वहां भी भाजपा का कमल खिला। गौतम को यहां भी लोगों ने पसंद किया। करीब पौने चार बजे 28वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई। कुछ देर बाद रिटर्निग आफीसर व सीडीओ सतेंद्र कुमार ने भाजपा प्रत्याशी के जीत की घोषणा की। इसी के साथ भाजपा खेमे में चल रही खुशी की लहर सामने आ गई और जय श्री राम की आवाज से बरेली कालेज परिसर गुंजायमान हो गया। करीब आधे घंटे बाद डॉ.उमेश गौतम को निर्वाचन विभाग की ओर से जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।

प्रत्याशी मिले वोट

अजय शुक्ला (कांग्रेस) 21295

डॉ.आइएस तोमर (सपा) 125249

उमेश गौतम (भाजपा) 139006

नवनीत अग्रवाल (आप) 3869

मो.यूसुफ (बसपा) 19017

मो.रजा (आइएमसी) 5689

मत विभाजन—

पोलिंग 40.73 प्रतिशत

विजेता को मत 18.26 प्रतिशत

उपविजेता को मत 16.62 प्रतिशत

अन्य प्रत्याशी 09.79 प्रतिशत

अनुपस्थित मतदाता 55.17 प्रतिशत

जमानत जब्त 21.80 प्रतिशत

नोटा 00.48 प्रतिशत

2012 चुनाव का रिजल्ट

डॉ.आइएस तोमर ==एक लाख 32 हजार 211 वोट

गुलशन आनंद== 81 हजार 466

मो.फरहत ==19 हजार 152

अमजद सलीम ==17 हजार 957

मो.उल्ला खां ==तीन हजार 642

इरशाद अली ==दो हजार 158

उषा अग्रवाल ==छह हजार 988

कमल किशोर ==दो हजार 671

कब कौन बना महापौर

वर्ष      महापौर

1989  राजकुमार अग्रवाल

1995   सुभाष पटेल

2000  डॉ.आइएस तोमर

2005  सुप्रिया ऐरन

2012  डॉ.आइएस तोमर

2017  उमेश गौतम

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

8 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

8 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

8 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

9 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago