बरेली @BareillyLive. नगर निगम चुनाव के तहत वार्ड 66 में भाजपा और समाजवादी पार्टी ने प्रचार गतिविधियां तेज कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी से महापौर पद के प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम ने शुक्रवार को रोड शो किया।
इस दौरान उन्होंने कोहाड़ापीर, बजरिया पूरनमल, चाहवाई, कोलवालान, गुलाबनगर, जकाती आदि मोहल्लों का भ्रमण कर पार्टी के पार्षद उम्मीदवारों और अपने लिए वोट मांगे। रोड शो में उनके साथ, पार्षद प्रत्याशी संजय राय के अलावा भाजपा नेता मनोज कातिब, अक्कू चौधरी, बब्बल, राजीव कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
रोड शो के दौरान डॉ उमेश गौतम वार्ड नं 66 के मोहल्ला कोलवालान में पार्षद प्रत्याशी संजय राय के कार्यालय भी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पार्टी नेता अक्कू चौधरी और मनोज कातिब आदि भी मौजूद रहे।
इधर समाजवादी पार्टी से पार्षद पद के उम्मीदवार डॉ आलोक कुमार सेठ अपने प्रचार वाहन के साथ घूमे और लोगों से वोट की अपील की। इससे पहले उन्होंने प्रचार वाहन चालक को वार्ड 66 का रूट भी समझाया। भीड़-भाड़ से दूर डॉ सेठ इस बार भाजपा से अपना आमने-सामने का मुकाबला बता रहे हैं।