बरेली के नवनिर्वाचित मेयर उमेश गौतम ने भव्य समारोह में ग्रहण की शपथ

बरेली। नवनिर्वाचित मेयर डॉ. उमेश गौतम ने मंगलवार सुबह बरेली क्लब ग्राउंड में एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की। उन्हें कमिश्नर पीवी जगनमोहन ने शपथ दिलायी। इस भव्य आयोजन में मंच पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, धर्मेंद्र कश्यप आदि समेत अनेक विधायक और नेता मौजूद रहे। मेयर उमेश गौतम का काफिला एक जुलूस की शक्ल में बरेली क्लब ग्राउंड पहुँचा था। इसके बाद शुरू हुआ शपथ ग्रहण का भव्य समारोह।

केसरिया परिधान में चूड़ीदार पजामा पहने डॉ उमेश गोतम ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर संविधान एवं विधि के संरक्षण और सुरक्षा की शपथ ली। स्वयं शपथ ग्रहण करने के बाद मेयर उमेश गौतम ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलायी। गौतम शहर के आठवें मेयर हैं। उन्होंने निवर्तमान मेयर डॉ आईएस तोमर का स्थान लिया। शपथ ग्रहण के बाद डॉ उमेश ने हाथ हिलाकर सभी का धन्यवाद किया। शपथ स्थल से बाहर निकलते वक्त उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने वादों को पूरा करने का ऐलान किया।

भारतीय नहीं हैं वंदेमातरम् का विरोध करने वाले

शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार और नगर निगम सरकार दोनों मिलकर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी। उन्होंने भाजपा का मेयर चुनने के लिए बरेली की जनता का आभार जताया। अपने सम्बोधन में मेयर उमेश गौतम ने कहा कि बढ़े हुए टैक्स को पहली ही बोर्ड की बैठक में कम किया जायेगा। गौतम ने कहा कि जो लोग वंदेमातरम् का विरोध करते हैं वह भारत के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वंदेमातरम् से कोई परहेज नहीं होना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि मेयर के लिए चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन जनता को उम्मीद है कि उमेश गौतम इन सारी चुनौतियों का अच्छे से सामना करेंगे। प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार नगर निगम के लिए जरूरत के हिसाब से हर समय धन उपलब्ध कराती रहेगी। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।

प्रदेश के सिचाई मंत्री धर्मपाल ने कहा कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य विकास कराना है। केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारें विकास करा रही हैं। अब नगर निगम में भी भाजपा सरकार बन गई है तो यहां भी विकास शुरू हो जाएगा। इसके अलावा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष बीएल वर्मा ने ने भी विचार व्यक्त किये।

डॉ. तोमर और सुप्रिया ऐरन को नहीं बुलाया

कार्यक्रम में बेहद खास और आश्चर्यजनक बात यह रही कि निवर्तमान मेयर डॉ. आई.एस.तोमर और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन को नहीं बुलाया गया था।ये रहे मौजूद

समारोह में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद धर्मेंन्द्र कश्यप, विधायक डा. अरुण कुमार, राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, केसर सिंह गंगवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएल वर्मा, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, पूर्व मेयर राजकुमार अग्रवाल, सुभाष पटेल, रितेश पाठक, राकेश रावत, राज अग्रवाल, देवेन्द्र जोशी, अंकुश अग्रवाल, मनोज यादव, प्रदीप रोहिला समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर डॉ. वन्दना शर्मा ने किया।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

7 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

7 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

7 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

8 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago