बरेली के नवनिर्वाचित मेयर उमेश गौतम ने भव्य समारोह में ग्रहण की शपथ

बरेली। नवनिर्वाचित मेयर डॉ. उमेश गौतम ने मंगलवार सुबह बरेली क्लब ग्राउंड में एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की। उन्हें कमिश्नर पीवी जगनमोहन ने शपथ दिलायी। इस भव्य आयोजन में मंच पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, धर्मेंद्र कश्यप आदि समेत अनेक विधायक और नेता मौजूद रहे। मेयर उमेश गौतम का काफिला एक जुलूस की शक्ल में बरेली क्लब ग्राउंड पहुँचा था। इसके बाद शुरू हुआ शपथ ग्रहण का भव्य समारोह।

केसरिया परिधान में चूड़ीदार पजामा पहने डॉ उमेश गोतम ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर संविधान एवं विधि के संरक्षण और सुरक्षा की शपथ ली। स्वयं शपथ ग्रहण करने के बाद मेयर उमेश गौतम ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलायी। गौतम शहर के आठवें मेयर हैं। उन्होंने निवर्तमान मेयर डॉ आईएस तोमर का स्थान लिया। शपथ ग्रहण के बाद डॉ उमेश ने हाथ हिलाकर सभी का धन्यवाद किया। शपथ स्थल से बाहर निकलते वक्त उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने वादों को पूरा करने का ऐलान किया।

भारतीय नहीं हैं वंदेमातरम् का विरोध करने वाले

शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार और नगर निगम सरकार दोनों मिलकर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी। उन्होंने भाजपा का मेयर चुनने के लिए बरेली की जनता का आभार जताया। अपने सम्बोधन में मेयर उमेश गौतम ने कहा कि बढ़े हुए टैक्स को पहली ही बोर्ड की बैठक में कम किया जायेगा। गौतम ने कहा कि जो लोग वंदेमातरम् का विरोध करते हैं वह भारत के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वंदेमातरम् से कोई परहेज नहीं होना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि मेयर के लिए चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन जनता को उम्मीद है कि उमेश गौतम इन सारी चुनौतियों का अच्छे से सामना करेंगे। प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार नगर निगम के लिए जरूरत के हिसाब से हर समय धन उपलब्ध कराती रहेगी। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।

प्रदेश के सिचाई मंत्री धर्मपाल ने कहा कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य विकास कराना है। केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारें विकास करा रही हैं। अब नगर निगम में भी भाजपा सरकार बन गई है तो यहां भी विकास शुरू हो जाएगा। इसके अलावा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष बीएल वर्मा ने ने भी विचार व्यक्त किये।

डॉ. तोमर और सुप्रिया ऐरन को नहीं बुलाया

कार्यक्रम में बेहद खास और आश्चर्यजनक बात यह रही कि निवर्तमान मेयर डॉ. आई.एस.तोमर और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन को नहीं बुलाया गया था।ये रहे मौजूद

समारोह में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद धर्मेंन्द्र कश्यप, विधायक डा. अरुण कुमार, राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, केसर सिंह गंगवार, क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएल वर्मा, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, पूर्व मेयर राजकुमार अग्रवाल, सुभाष पटेल, रितेश पाठक, राकेश रावत, राज अग्रवाल, देवेन्द्र जोशी, अंकुश अग्रवाल, मनोज यादव, प्रदीप रोहिला समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर डॉ. वन्दना शर्मा ने किया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago