Bareilly News

गांव चलो अभियान के तहत् घर घर संपर्क कर ग्राम प्रवासी बतायेंगे सरकार की योजनाएं

Bareillylive : भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली के द्वारा *गांव चलो अभियान* के निमित जिला कार्यशाला जिलाध्यक्ष पवन शर्मा की अध्य्क्षता में अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सभागार में हुई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता एवं अतिथि जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह रहे। कार्यशाला में सभी जनप्रतिनिधि जिला क्षेत्र एवं प्रदेश के पदाधिकारी मोर्चो के अध्यक्ष व समस्त मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। जिला कार्यशाला की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गयी। जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि गांव चलो अभियान के लिए जिले में एक संयोजक व दो सह संयोजक बनाये गए है। यह अभियान 4 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों पर एक एक कार्यकर्ता ग्राम प्रवासी के रूप में बनाया जाएगा। वह प्रवासी कार्यकर्ता गांव में रह कर जन सम्पर्क करेगा। इस अभियान की मंडल स्तर पर कार्यशाला 1 व 2 फरवरी को होगी जिसमें मंडल अध्य्क्ष, मंडल की टीम, शक्ति केंद्र संयोजक/ प्रभारी एवं ग्राम संयोजक उपस्थित रहेंगे।

जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व में *गांव चलो अभियान* चलाया जा रहा है जिसमें प्रदेश के 75 जिलों में कुल 58194 ग्राम पंचायतो के 106774 गांव हैं जिसमें से पूर्ण आबादी वाले गांवों की संख्या 97941 है। संगठनात्मक जिला बरेली में भी एक हज़ार से अधिक ग्राम संयोजक व ग्राम प्रवासी कार्यकर्ता बनाये जायेगे। जो भी इस अभियान के लिए ग्राम प्रवासी बनाये जाएंगे उनको उस गांव में पूरे 24 घंटे तक रह कर वहाँ ग्राम वासियो से घर घर संपर्क कर केंद्र व प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियां को बताना है। प्रत्येक एक हज़ार तक कि जनसंख्या वाले गांव में एक प्रवासी और एक हज़ार से अधिक जनसंख्या वाले गांव में दो ग्राम प्रवासी कार्यकर्ता बनाये जाएंगे। गांव में जन सम्पर्क कर लोगो को सोशल मीडिया, नमो एप्प व विकसित भारत अम्बेसडर अभियान की भी जानकारी देनी है। जन सम्पर्क करते हुए प्रवासी कार्यकर्ताओ को फ़ोटो सरल एप्प पर अपलोड करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से इस अभियान में जुटे और इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दे। इस अभियान के माध्य्म से हम निश्चित ही उत्तर प्रदेश की 80 में 80 लोकसभा सीट जीतने का काम करेंगे।

सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा विगत 10 वर्ष में किए गए बुनियादी बदलाव से भारत आर्थिक परिवर्तन की आधारशिला बनकर उभरा है। राजनीतिक स्थिरता, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और निवेश समर्थक नीतियों से भारत शीर्ष पांचवी अर्थव्यवस्था में शामिल है। विगत 10 वर्षों में महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक उत्थान, गरीब कल्याण सहित विकास के सभी आयामों पर बेहतरीन कार्य हुआ है। भारत के इस शानदार विकास मॉडल को जन-जन तक ले जाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में पुनः जन समर्थन जुटाना है। जिला कार्यशाला का संचालन गांव चलो अभियान के जिला संयोजक डॉ निर्भय गुर्जर ने किया।

इस अवसर पर जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, विधायक डॉ डी सी वर्मा, विधायक डॉ एमपी आर्य, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, पूर्व विधायक व मंत्री छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्य्क्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, पूर्व जिला अध्य्क्ष रविन्द्र सिंह राठौर, पूरण लाल लोधी, दीपक सोनकर, सोमपाल शर्मा, मेघनाथ सिंह कठेरिया, वीरपाल गंगवार, चंचल गंगवार, अजय सक्सेना, नीरेंद्र सिंह राठौर, जिला मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, अभय चौहान, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, नेहा कनोजिया, मंजू कोरी, पूजा गंगवार, मुकेश राजपूत, देवेंद्र सक्सेना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago